SBI बैंक ने 42 करोड़ खाताधारकों को दिया सबसे बड़ा तोहफा, जानिये

0
349
SBI बैंक तोहफा

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानि कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही अपने ग्राहकों को खुसखबरी देने जा रही है. खबरों की माने तो SBI अपने ग्राहकों के लिए होम लोन या ऑटो लोन में रियायत देने जा रही है. मतलब यह की अब SBI से होम या ऑटो लोन लेना सस्ता हो जाएगा. इसका सीधा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो होम या ऑटो लोन लेने के बारे में सोच रहे है. तो चलिए जानते है पूरी खबर क्या है.

ग्राहकों के लिए खुशखबरी

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक अपनी सभी अवधि के कर्ज पर MCLR यानि कि सीमांत लागत आधारित ब्याज दर को कम कर दी है. ब्याज दर में करीब 0.05 फीसदी की कमी की गई है. वहीं इसकी घोषणा के बाद 1 साल की अवधि के होम लाेन पर न्यूनतम ब्याज दर 0.05 फीसदी घटकर 8.40 फीसदी कर दिया गया है. लगातार तीसरी बार SBI अपने ब्‍याज दरों में कटौती की है.

ब्‍याज दरों में कटौती

पिछले 5 महीने के भीतर SBI ने अपने ब्‍याज दरों तीसरी बार कटौती की है. वहीं इससे पहले बैंक ने मई और जून के महीने में 0.05-0.05 फीसदी कटौती की थी. जिसके बाद SBI के होम लोन में करीब 0.10 फीसदी तक की कमी आई थी. बीते 01 जुलाई से SBI अपने ग्राहकों के लिए रेपो रेट कम किया था. इससे लोगो को यहाँ फायदा हुआ की जब भी रेपो रेट में कमी आएगी,लोन के ब्याज दरों में गिरावट देर की जाएगी.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा एलन

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल में ही एक एलन करते हुए कहा था कि रेपो रेट को लगातार कम किया जा रहा है, जिससे इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिल सके. याद दिला दे कि शक्‍तिकांत दास जब से अपना पद संभाला है तब से लेकर अबतक RBI तीन बार रेपो रेट में कटौती कर चुका है.