Shahrukh Khan Birthday Special: बॉलीवुड के किंग खान की असल ज़िन्दगी की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं…..

0
561
Shahrukh Khan Birthday Special

Shahrukh Khan Birthday Special: “वो सिर्फ स्टार नहीं हैं, दुनिया है मेरी” किंग ऑफ़ रोमांस शाहरुख की फिल्म की यह लाइन सचमुच उनके फैंस की दिल की भावना है, क्यूँकि शाहरुख अपने फैंस के लिए ना सिर्फ स्टार हैं, बल्कि उनकी दुनिया हैं।

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान जिन्हें लोगों ने ना जाने कितने नाम दिए। किसी ने किंग ऑफ़ रोमांस कहा तो किसी ने बाज़ीगर किसी के लिए बादशाह तो किसी के लिए उसके आइडल। किंग खान सिर्फ फिल्मों में ही हीरो नहीं बल्कि लोगों के लिए असल जीवन में भी हीरो हैं।

कई लोग तो शाहरुख की पूजा भी करते हैं। ऐसे में शाहरुख का बर्थडे किसी त्यौहार से कम नहीं। तो चलिए शाहरुख के बर्थडे पर जानें उनसे जुडी कुछ खास बातें!

Shahrukh Khan Birthday Special
Shahrukh Khan Birthday Special

सपनों की नगरी मुंबई में रहने वाले शाहरुख का जन्म साल 1965 में 2 नवम्बर को दिल्ली में हुआ। उन्होंने अपनी पढाई भी दिल्ली से ही पूरी की। जहाँ उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट कोलम्‍बस स्‍कूल से की थी। वहीं उन्‍होंने स्‍नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए हंसराज कॉलेज में एडमिशन लिया। लेकिन उन्होंने अपना ज्‍यादातर वक़्त दिल्‍ली थियेटर एक्‍शन ग्रुप के नाम कर दिया जहाँ थियेटर निर्देशक बैरी जॉन ने उन्हें अभिनय से जुड़ी काफी अहम बातें बताई। हंसराज कॉलेज के बाद उन्‍होंने जामिया मीलिया इस्‍लामिया में आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया। हालांकि उनकी मंजिल अभिनय की दुनिया थी इसलिए अपना अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्‍होंने यह छोड़ दिया।

करियर

अभिनय की दुनिया में छाने का शाहरुख का सपना पूरा भी हुआ। लेकिन शुरआती दौर में शाहरूख ने फिल्मों से नहीं बल्कि टेलीविजन की दुनिया से की थी। टेलीविजन की दुनिया में शाहरुख ने दिल दरिया, फौजी, सर्कस जैसे कई सीरियल्‍स में काम कर अपनी पहचान बनाईा फिर शुरु हुआ, वो सफर जिसका इंतज़ार हर टीवी के कलाकार को होता है, यानि फिल्मी दुनिया का सफर।

Shahrukh Khan Birthday Special

कड़ी मेहनत और लगन के बाद शाहरुख की फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘दीवाना’ से हुई। इस फिल्म के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला था। यह फिल्म इतनी सुपरहिट हुई की इस फिल्‍म ने शाहरूख को हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एक नया मुकाम दिलाया। इसके बाद शाहरूख ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बस सफलता की सीढि़यों पर चढ़ते चले गए।

फिल्मों जैसी है, शाहरुख की रियल लाइफ लव स्टोरी

बॉलीवुड में अपने रोमांटिक अंदाज़ के लिए फेमस शाहरुख की रियल लाइफ लव स्टोरी भी कम नहीं हैं।

शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी जैसी ही है। इन दोनों को एक-दूसरे का साथ पाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े। तब जा कर यह दोनों हमसफर बनें। बता दें, इन दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिये उनकी पार्टी के दौरान हुई थी। तब शाहरुख की उम्र महज 18 साल थी । जब उन्होंने पहली बार गौरी को देखा तभी अपना दिल हार गए थे। लेकिन गौरी को शाहरुख में कोई रुचि नहीं थी। तभी जब शाहरुख ने उनसे डांस के लिए पूछा तो गौरी ने यह कह कर टाल दिया कि वो अपने बॉयफ्रेंड का इंतज़ार कर रही हैं। जबकि उनका कोई बॉयफ्रेंड था ही नहीं। हालांकि बाद में वो शाहरुख का कॉन्फिडेंस देख इम्प्रेस हो गई और शाहरुख की गर्लफ्रेंड बन गई।

Shahrukh Khan Birthday Special
Shahrukh Khan Birthday Special

लेकिन क्या आपको पता है, कि सबको प्यार का पाठ पढ़ाने वाले शाहरुख एक वक़्त था जब बहुत ही पजेसिव बॉयफ्रेंड हुआ करते थे। उन्हें गौरी का बाल खुले रखना या किसी लड़के से अकेले बात करना बिल्कुल पसंद नहीं था। शाहरुख के इसी बर्ताव के चलते गौरी उन्हें छोड़ मुंबई चली गई। तब शाहरुख को एहसास हुआ की वो गौरी के बिना नहीं रह सकते, और उन्होंने यह सारी बातें अपनी मम्मी को बताई। तब उनकी मम्मी ने उन्हें 10 हजार रूपए दे कर कहा जा उसे ढूंढ ला।

फिर शाहरुख ने अपने दोस्तों के साथ मिल गौरी को पूरे शहर में ढूंढने की कोशिश की, लेकिन गौरी उन्हें नहीं मिलीं। हालांकि काफी देर तक ढूंढने के बाद शाहरुख को गौरी एक बीच पर मिलीं। फिर दोनों को एक दूसरे के प्यार का एहसास हुआ। बहरहाल मियाँ प्यार की असली जंग तो अभी शुरु हुई थी।

असल में, शाहरुख और गौरी की अलग कास्ट होने की वजह से गौरी का परिवार शादी के लिए तैयार नहीं था। शाहरुख को उन्हें मनाने में पूरे पॉँच साल लग गए।

प्रसिद्ध फिल्‍में

गौरतलब है, शाहरुख अनगिनत फिल्मो में काम कर लोगों का दिल जीत चुके हैं। जिसमें दीवाना, बाजीगर, डर, कभी हां कभी ना, करन अर्जुन, दिलवाले दुल्‍हनियां ले जाएंगे, चाहत, कोयला, यस बॉस, परदेस, दिल तो पागल है, दिल से, कुछ कुछ होता है, जोश, मोहब्‍बतें, कभी खुशी कभी गम, देवदास, कल हो न हो, मैं हूं ना, वीर जारा, डॉन, चक दे इंडिया, ओम शांति ओम, रब ने बना दी जोड़ी, माय नेम इज खान, रा.वन, डान 2, जब तक है जान, चेन्‍नई एक्‍सप्रेस, हैप्‍पी न्‍यू ईयर जैसी कई सारी प्रसिद्ध फिल्‍में शामिल हैं। इन फिल्मों में शानदार अभिनय कर शाहरूख ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं ।