प्रधानमंत्री का अपमान करने वाले युवक को एक साल तक सोशल मीडिया बैन

0
248
Social media ban posting PM photos

Social media ban for Posting PM Photos:-देश के प्रधानमंत्री का कोई व्यक्ति अपमान करता है, तो ऐसा हो ही नहीं सकता। प्रधानमंत्री का अपमान करना किसी बड़े जुर्म से कम नहीं।

खबर आ रही है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ करना एक युवक के लिए मुसीबत बन गया। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की फोटो से छेड़-छाड़ वाली पोस्ट को डाले गए एक महीना बीत चुका है। यह पोस्ट डाली है, तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के रहने वाले जबीन चार्ल्स ने एक अक्टूबर को। मद्रास हाई कोर्ट में चल रहे इस मसले का जवाब यह निकला की जबीन एक साल तक के लिए सोशल मीडिया से दूर रहेगा।

सजा मिलने के बाद मद्रास हाई कोर्ट को लिखित हलफनामा भी भेजा है। मामला यह है, एक महीने पहले जबीन ने एक पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट के अगले दिन बीजेपी के पदाधिकारी नाजिल राजा ने जबीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी थी। इसके बाद यह मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा। इस मामले के कोर्ट में पहुँचने के बाद जबीन ने अपने बचाव में सुप्रीम कोर्ट को एक बात कही। जबीन ने कहा कि पुब्लिक फोरम में अपनी कोई बात या राय देना अपराध नहीं है।

ONION PRICE IN INDIA:- प्याज के दाम फिर रुला रहे हैं मिडल क्लास वालों को

बहरहाल, जबीन ने इस पोस्ट को तुरंत ब्लॉक कर दिया। जबीन का कहना है कि उन्हें यह एहसास हो गया था कि इस पोस्ट में प्रधानमंत्री का अपमान किया है। अपने बचाव के लिए उन्होंने यह भी कहा कि वह स्थानीय अखबार में भी माफीनामा छपवाने को तैयार हैं।

हालांकि, कन्याकुमारी की वाडसरी पुलिस ने चार्ल्स के खिलाफ गत 11 अक्टूबर को आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 बी के हिसाब से मुकदमा दर्ज किया है। चार्ल्स ने प्रधानमंत्री मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में दुख जताया। चार्ल्स ने कहा, कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमान नहीं कर सकता है।