‘Super 30’ से कर रहे हैं Hritik Roshan धमाकेदार एंट्री, 12 जुलाई को आएगी सिनेमाघरों में

0
583
Super 30

शिक्षाविद और सुपर 30 के संस्थापक कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार के ऊपर बनीं फिल्म ‘सुपर 30’ 12 जुलाई को रिलीज़ की जाएगी। गरीब बच्चों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाले पटना के प्रख्यात गणितज्ञ की फिल्म का अब हर कोई इंतजार कर रहा है। इस फिल्म के एक्टर्स और फिल्ममैकर प्रोमोशन में लगे हुए हैं।

अमेरिका की फेडरेशन आफॅ इंडियन एसोसिएशन (एफआइए) भी कोचिंग संस्थापक आनंद कुमार की उपलब्धियों की सहारना कर रहा है।

वायरल हो रही हैें फिल्म के क्लिपस जिसमें संस्थापक के रोल में नज़र आ रहे अभिनेता ऱितिक रौशन छात्रों को अनोखी तरह से शिक्षा दे रहे हैं। उनकी एक वीडियो में रितिक अपने सभी स्टूडेंटस को 10 सेकेंड के अंदर एक दूसरे को हाथ मिलाने का टास्क दे रहे हैं।और साथ ही छात्रों को यह भी बताना है कि इतने समय में कितने हाथ एक दूसरे से मिले। इस वीडियो का कैप्शन भी मजेदार था, ‘सवाल का पावर जाने हो?’

आनंद कुमार का रोल निभा रहे हैं रिति़क रौशन

फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज के लिए जोड़ पकड़ किए हैं। सोशल मीडिया के मुताबिक ‘सुपर 30’ 71 देशों में रिलीज की जाएगी। अभिनेता रितिक रौशन ने कैप्शन सुपर 30 के साथ दुनिया के जुगराफिया के दरवाजे खुल जाएंगे, के साथ एक इन्फोग्राकिस शेयर किया जिसके अनुसार अमेरिका, इंग्लैड, कनाडा जैसे कई छोटे-बड़े देशों में भी रिलीज़ की जा रही है।

यह हैं सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार

फिल्म को डायरेक्ट विकास बहल कर रहे हैं जिसमें अभिनेता रितिक रौशन मुख्य रोल अदा कर रहे हैं।