अलविदा: सुषमा स्वराज का बॉलीवुड से रहा है गहरा नाता, पढ़े !

0
278
सुषमा स्वराज

देश की सबसे अहम् वक्ताओं में शुमार पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. वैसे तो सुषमा का नाम राजनीती हस्तियो में सुमार था ही, लेकिन उनका सिक्का बॉलीवुड में भी खूब चलता था. शायद इसी वजह से उनकी मौत के बाद पूरा बॉलीवुड शोक की लहर में डूबा नज़र आ रहा है. जानकारी के लिए बता दे कि सुषमा स्वराज का हिंदी सिनेमा से भी गहरा नाता रहा है.

शाहरुख खान संग सुषमा स्वराज. 

फिल्मी सितारों संग था सुषमा स्वराज का गहरा नाता, देखें चुन‍िंदा यादगार तस्वीरें

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सुषम स्वाराज का बॉलीवुड से खास नाता रहा है. जब भी उने समय मिलता था वो अक्सर, बॉलीवुड के कई सितारों से मिला करती थी. इतना ही नही सुषमा स्वराज बॉलीवुड सितारों से मिलने कई खास मौकों पर जाया करती थी.भाले ही वो आज हम सब के बीच मौज्जूद नही है, लेकिन उनकी यादें हमारे दिलो में हमेशा रहेगी. सुषमा स्वराज को याद करते हुए महान गायकी लता मंगेशकर ने सोशल मीडि‍या पर इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें संगीत की बहुत अच्छी समझ थी. उन्हें हमेशा याद करेंगे. 

हेमा मालिनी संग सुषमा स्वराज

फिल्मी सितारों संग था सुषमा स्वराज का गहरा नाता, देखें चुन‍िंदा यादगार तस्वीरें

बॉलीवुड में रूचि रखने की वजह से ही धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की बेटी के रिसेप्शन में सुषमा स्वराज पहुंची थीं. इस दौरान की एक तस्वीर जब उन्होंने एक्टर धर्मेंद्र को आत्मीयता के साथ गले लगाया. सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर खूब वायरल हुई थी. तह लिस्ट बहुत लम्बी है, कुछ दिनों पहले सुषमा की एक तस्एवीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इस तस्वीर में सुषमा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्री देवी के साथ नज़र आ रही थी.

सुषमा का राजनितिक सफ़र

फिल्मी सितारों संग था सुषमा स्वराज का गहरा नाता, देखें चुन‍िंदा यादगार तस्वीरें

जैसा की हम सब जानते है साल 2014 में बीजेपी में जीत हासिल करके सत्ता में आई थी. जिसके बाद सुषमा को मोदी के मंत्री मंडल में विदेश मंत्री बनाया गया था. बतौर विदेश मंत्री उन्होंने अपने कामों से कई इतिहास रच दिए. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था, जब उनके एक ट्वीट से लोगों की मदद हो जाती थी. देश-विदेश में रह रहे भारतीयों के मदद के लिए वह ट्वीट का सहारा ही लेती थीं