वेल्लोर लोकसभा के चुनावों के नतीजे होने वाले हैं घोषित, किसे मिलेगी वेल्लोर की कमान

0
226
लोकसभा चुनाव

 शुक्रवार को तमिलनाडु के वेल्लोर लोकसभा सीट के लिए हुए चुनावों की गिनती की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक़ वोटों की गिनती में डीएमके पार्टी आगे चल रही है। यह पार्टी 6वें राउंड से आगे है। इसी साल अप्रैल के महीने में तमिलनाडु में कई अन्य पार्टियों के बीच लोकसभा के चुनाव हुए थे। वोटिंग के दौरान वेल्लोर लोकसभा सीट पर छापा मारा गया और कैश बरामद किया गया। जिसके चलते वहां के चुनाव रद्द करने पड़े।

इसके चुनाव 5 अगस्त 2019 सोमवार को कराए गए थे। यहाँ एआईडीएमके के ऐसी शन्मुगम और डीएमके के डीएम कथीर आनंद के बीच कड़ा मुकाबला है। इस लोकसभा सीट पर तीन महिलाओं के अलावा 28 उम्मीदवार भी शामिल थे। बताया जाता है की वेल्लोर के ६ विधानसभा क्षेत्रों मतदाता 14.32 लाख हैं और यहाँ 71.51 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।