Tejas Express – देश की पहली प्राइवेट ट्रैन की हुई शुरुआत, यूपी सीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया आगाज़

0
574
Tejas Express

देश की पहली प्राइवेट ट्रैन ‘Tejas Express’ शुरुआत की गई। इस ट्रैन को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। Tejas Express को हरी झंडी दिखा कर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन है। मैं इसमें यात्रा करने वाले पहले यात्रियों को बधाई देता हूं, और उम्मीद करता हूं कि अन्य शहरों को जोड़ने के लिए भी इसी तरह की पहल की जाएगी।” निजी कंपनी के जरिए संचालित होने वाली तेजस एक्सप्रेस पहली ट्रेन है।

इसके साथ यह भी खबर है कि, Tejas Express से यात्रा करने वाले यात्रियों को यदि ट्रैन सही समय पर नहीं पहुंचाती है तो इसके बदले यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा। और यह बात रेलवे प्रशासन की सहायक कंपनी ने कही है।

इसके साथ यह भी खबर है कि, Tejas Express से यात्रा करने वाले यात्रियों को यदि ट्रैन सही समय पर नहीं पहुंचाती है तो इसके बदले यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा। और यह बात रेलवे प्रशासन की सहायक कंपनी ने कही है। यही नहीं, ट्रैन के यात्रियों को पच्चीस लाख रुपए का बीमा भी दिया जाएगा। इसके अलावा अगर यात्रा के दौरान यात्री से लूटपाट या सामान चोरी होता है, तो एक लाख रुपए तक का मुआवज़ा के तौर पर दिए जाएंगे। इस ट्रैन के लिए आईआरसीटीसी पहले ही घोषणा कर चुकी है।

वैसे Tejas Express की शुरुआत यूपी सीएम ने हरी झंडी दिखाकर तो कर दी है। लेकिन कमर्शियल रनिंग की शुरूआत 5 अक्टूबर से की जाएगी। यह ट्रैन लखनऊ से सुबह छह बजकर दस मिनट से चलकर दोपहर बारह बजकर पच्चीस मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। फिर नयी दिल्ली से तीन बजकर पैंतीस मिनट चलकर रात्रि दस बजकर पांच मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। Tejas Express मंगलवार छोड़कर हफ्ते के छह दिन चलेगी।

बहरहाल, लखनऊ से दिल्ली के लिए इस ट्रैन का न्यूनतम किराया, चेयर कार का 1125 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2310 रुपए है। और दिल्ली से लखनऊ के लिए एसी चेयर कार का टिकट 1280 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का टिकट 2450 रुपए है। वहीं, लखनऊ से कानपुर जाने वाले यात्रियों को एसी चेयर कार के लिए 320 रुपए देने होंगे। दिल्ली से लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए खाना भी दिया जाएगा इसलिए इसका किराया ज़्यादा है। इसके साथ रेलवे बोर्ड अन्य मार्गों पर भी एसी ट्रैन चलाने पर विचार कर रही है। Tejas Express की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने संभाली है।