इस टिप्स को अपना कर आप WhatsApp Status के विडियो और फोटो को सेव कर सकते है, जानिए !

0
609
WhatsApp

सोशल नेटवर्किंग साईट अपने यूजर को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए रोज नई-नई अपडेट ला रहा है. व्हाट्सऐप में जरूरत के हिसाब से बदलाव या फिर यूं कहे समय की मांग तो देखते हुए नए नए फीचर्स जारी किए जाते हैं. वहीं कई नई फीचर लाने जा रही है व्हाट्सऐप. एक ऐसी ही फीचर अपने यूजर के लिए लेकर आई है. बताया जा रहा है कि WHATSAPP यूजर अब किसी की भी स्टेटस को बड़े ही आसानी से सेव कर सकते है. तो चलिए जानते है कैसे ?

Image result for जानें, WhatsApp Status के विडियो और फोटो को सेव करने का आसान तरीका

जैसा की हम सब जानते है मेस्सगिंग एप्प WHATS AAP हाल में ही वॉट्सऐप स्टेटस नाम का एक आप्शन दिया था. इस आप्शन की मदद से अप जब चाहे स्टेटस लगा सकते है. हालांकि 24 घंटे बाद यह स्टेटस आप्नाप डिलीट हो जाता है.लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि, हमें अपने दोस्तों का स्टेटस काफी पसंद आ जाता है और हम उसे सेव करना चाहते है. लेकिन अब उन यूजर के लिए खुशखबरी है जो दुसरो के स्टेटस को सेव करना चाहते है.

इस फाइल या स्टेटस को सेव करने के लिए 2 तरीके है, जिसे आप फॉलो करके आसानी से सेव कर सकते है. पहला फाइल मैनेजर ऐप के जरिए और दूसरा है- किसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए. हालांकि लोग थर्ड पार्टी ऐप को यूज़ करने से बचते है, क्युकी अभी भी लोग इस एप पर ज्यादा विस्वास नहीं करते है. तो चलिए हम आपको फाइल मैनेजर एप से कैसे अतातुस सेव करते है, उसके बारे में बताते है.

वॉट्सऐप स्टेटस के विडियो और फोटो को ऐसे करें सेव

Image result for जानें, WhatsApp Status के विडियो और फोटो को सेव करने का आसान तरीका
  1. WhatsApp ओपन करें के स्टेटस वाले आप्कोशन को खोले.

2. इसके बाद आपके लोकल स्टोरेज में इस फाइल का टेम्परेरी कॉपी बन जाएगा.  

3. अब फोन में फाइल मैनेजर ऐप खोजें और उसे ओपन करें.

4. इसके बाद ऐप के सेटिंग्स में जाएं और ‘शो हिडन फाइल्स’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

5. अब यहां से WhatsApp > Media >.Statuses में जाएं.

6. अब आप बड़े ही आसानी से जिन भी फाइल्स को सेव करना चाहते हैं उन्हें किसी और फोल्डर में पेस्ट कर दें.

उपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी भी फोटो या विडियो को सेव कर सकते है.