Today’s Headlines :- पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर लिया अपनी माँ का आशीर्वाद, दुनियाभर से मिल रही हैं ढेरों बधाई …

0
418
Today's Headline

Today’s Headlines 1 :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 69वें जन्मदिन पर मंगलवार को गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लिया। सरदार सरोवर डैम का दौरा करने और केवडिया में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब ढाई बजे गांधीनगर में अपनी मां के आवास पहुंचे। वैसे तो मोदी को मंगलवार सुबह, सरदार सरोवर बांध के कार्यक्रम से पहले ही मां से मिलने जाना था, लेकिन बाद में कार्यक्रम में बदलाव किया गया। उन्होंने अपनी मां के साथ ही बैठकर दोपहर का खाना भी खाया। गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा ‘दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में उभरते नये भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है।’

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति की रैली में हुआ आत्मघाती हमला

मंगलवार को अफ़ग़ानिस्तान के परवान शहर में हुए आत्मघाती हमले ने सब लोगों को खौफ में डाल दिया।

Today’s Headlines 2 :- मंगलवार को अफ़ग़ानिस्तान के परवान शहर में हुए आत्मघाती हमले ने सब लोगों को खौफ में डाल दिया। जब यह हमला हुआ उस वक़्त अशरफ गनी की चल रही सभा में आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत और 10 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक़, राष्ट्रपति अशरफ गणि पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। कहा जा रहा है कि रैली स्थल पर ही यह धमाका हुआ। जिसके बाद हर जगह अफरातफरी मच गयी। बहरहाल अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।

देश के रक्षा मंत्री बंगलुरु में ‘तेजस’ में भरेंगे उड़ान

 देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 19 सितंबर को बंगलुरु जाएंगे।

Today’s Headlines 3 :- देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 19 सितंबर को बंगलुरु जाएंगे। इस दौरे में वह स्वदेशी तकनीक से बनाये गए लड़ाकू विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरने वाले हैं। यह राजनाथ सिंह की बतौर रक्षा मंत्री पहली उड़ान होगी। इसके बाद रक्षा मंत्री 28 सितम्बर को मुंबई में नौसेना द्वारा बनाई गयी तीन परियोजनाओं का शुरुआत करेंगे। मुंबई दौरे में वह स्कॉर्पियन क्लास की दूसरी सबमरीन खंडेरी को नौसेना में कमीशन करेंगे। इसके अलावा पी-17ए सीरीज का पहला युद्धपोर्ट आईएनएस नीलगिरि को लॉन्च किया जाएगा। इसी दिन रक्षा मंत्री विमानवाहक पोत के ड्राइडॉक की आधारशिला भी रखेंगे।

माँ वैष्णो देवी की यात्रा करने वालों के लिए रेलवे बोर्ड ने दी खुशखबरी

इंडियन रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने मंगलवार को बताया कि दिल्‍ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल पूरा हो चुका है।

Today’s Headlines 4 :-इंडियन रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने मंगलवार को बताया कि दिल्‍ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल पूरा हो चुका है। यह ट्रेन आने वाली नवरात्रि से चलाई जाएगी। गौरतलब है कि नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। इस तरह से दिल्ली-कटरा वंदेभारत एक्सप्रेस 29 सितंबर से शरू हो सकती है. यह काम मेक इन इंडिया प्रोजेक्‍ट का हिस्‍सा होगा। देश के व्‍यस्‍त रूटों को इसके लिए अपग्रेड किया जा रहा है। दिल्‍ली-मंबई और दिल्‍ली-हावड़ा रूट को दिसंबर, 2021 तक तैयार किया जाएगा।