Today’s News Headlines :- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किए घोषणापत्र में क्या है ख़ास …

0
413
Top 3 News

Today’s News Headlines :- शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। इस घोषणापत्र में किसानों के लिए कर्ज़ माफ़ी और महिलाओं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का वादा किया है। कांग्रेस ने इसे संकल्प पात्र का नाम दिया है। इसके साथ इस घोषणापत्र में वादा किया गया है कि राज्य में पार्टी की सत्ता बनीं तो महिलाओं को सरकारी नौकरियों एवं निजी संस्थानों में 33% आरक्षण मिलेगा। हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। पार्टी ने महिलाओं को पंचायती राज संस्थानों, नगर निगमों तथा नगर परिषदों में भी 50% आरक्षण देने का वादा किया गया है। पार्टी ने महिलाओं की और अपना ध्यान केंद्रित किया है। पार्टी अनुसार, किसानों का कृषि लोन भी माफ़ किया जाएगा।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एग्जीक्यूटिव मीटिंग कल

Today's News Headlines :- अयोध्या मामले पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एग्जीक्यूटिव मीटिंग कल लखनऊ में आयोजित होने वाली है।

Today’s News Headlines :- अयोध्या मामले पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एग्जीक्यूटिव मीटिंग कल लखनऊ में आयोजित होने वाली है। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले यह बोर्ड की आखिरी मीटिंग होगी। पर्सनल लॉ बोर्ड ही बाबरी मस्जिद के ज़्यादातर पक्षकारों को केस लड़ने में मदद करता है। मीटिंग में सुप्रीम कोर्ट में अभी तक हुई बहसों का विश्लेषण पेश किया जाएगा। जिससे बोर्ड अपनी तरफ से कुछ राय बना सके। गौर करने वाली बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट में अभी भी इस केस की सुनवाई चल रही है। कहा जा रहा है कि इस मुद्दे की आखिरी सुनवाई 17 अक्टूबर तक होगी और नवंबर में इस मामले में फैसला आएगा। अब 14 अक्टूबर से सिर्फ चार दिन की सुनवाई और होगी।

अंतर-संसदीय संघ की 141वीं बैठक में शामिल होंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

Today's News Headlines :- सर्बिया में आयोजित होने वाली अंतर-संसदीय संघ की 141वीं बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल होंगे।

Today’s News Headlines :- सर्बिया में आयोजित होने वाली अंतर-संसदीय संघ की 141वीं बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल होंगे। लोकसभा अध्यक्ष भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे। ये बैठक 13 से 17 अक्टूबर तक चलेगी। इस बैठक में मुख्य विषय होगा “अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का सुदृढ़ीकरण: संसदों की भूमिका और तंत्र तथा क्षेत्रीय सहयोग का योगदान”. इस मुद्दे पर 179 सदस्य देशों से आए पीठासीन अधिकारियों और सांसदों की सभा को सम्बोधित करेंगे। इस बात की सामान्य चर्चा के समापन के पश्चात, बैठक में एक घोषणा भी की जाएगी। इस बैठक में भाग लेने वाले सांसद डॉ. शशि थरूर, कनिमोझी करूणानिधि, वानसुक साइम, जुगल किशोर शर्मा, सस्मित पात्रा, भारतीबेन धीरूभाई श्याल, शोभा करंदलाजे, राम कुमार वर्मा, लोक सभा महासचिव देश दीपक वर्मा, राज्य सभा महासचिव और शिष्टमंडल के सचिव पीसी कॉल शामिल हैं। यह लोग शिष्टमंडल बैठक में भाग लेने के लिए 12 अक्टूबर को सर्बिया को रवाना होंगे।