ये हैं दुनिया की टॉप 05 महंगी कारें, जानें इनकी कीमत !

0
546
top five expensive cars

कार की दुनिया में हर दिन नई-नई तकनीक से लैस आधुनिक कार दस्तक दे रही हैं। लेटेस्ट तकनीक से लेस होने के कारण यह कार बेहतर सुविधाएं दे रहीं हैं। हालंकि यह कार वहीं लोग खरीद सकते हैं, जिनके पास अधिक से ज्यादा पैसे है, या फिर कार के शौकीन है। ये कार की कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। इन महंगी कारों के लिस्ट में ना सिर्फ हैचबैक, कॉम्पैक्ट सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी या एसयूवी जैसे कार शामिल है, बल्कि मर्सिडीज मेबैच जैसे कई कार शुमार है। इस पोस्ट में आज हम आपको ऐसे ही महंगी कारों की कीमत और उनकी खासियत बताते है।

मर्सिडीज़- बेंज़ एस 600 गार्ड

दुनिया की सबसे महंगी कारों में एक नाम मर्सिडीज़- बेंज़ एस 600 गार्ड का भी शामिल है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कार बैलिस्टिक प्रोटेक्शन से लैस है और इसकी पहचान सबसे सुरक्षित कार के तौर मे जानी जाती है। कहा जाता है कि यह कार धरती की सबसे सुरक्षित कार है। कार को दमदार बनाने के लिए इसमें वी12 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। 530 बीएचपी का पावर और 830Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ ही इस इंजन को 7जी-ट्रॉनिक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कीमत की बात करे तो यह कार 8.9 करोड़ रुपये के आस-पास है।

रॉल्स-रॉयस फैंटम

इस महंगी कार में ट्विन-टर्बो 6.6-लीटर वी12 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बता दे कि इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। 453 बीएचपी का पावर और 720Nm का टॉर्क प्रदान करता है। रफ़्तार के मामले में यह कार बाकी कार को पीछे छोड़ चुकी है, 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 5.9 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस कार की भी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये है।

बेंटले मुलसैन

ऑटोमोबाइल सेक्टर में यह कार सबसे महंगाई बताई जाती है। इस कार में कंपनी ने 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन इस्तेमाल किया है। इस इंजन की मदद से 505 बीएचपी का पावर और 1020Nm का जबरदस्त टॉर्क उत्तन्पन किया जाता है। ये कार महज़ 5.3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देने में सक्षम है। कीमत की बात करे तो यह कार 5.5 करोड़ रुपये में मिल जाएगी।

लैंबोर्गिनी एवेंटाडोर

कार को दमदार बनाने के लिए इसमें वी12 इंजन का प्रयोग किया गया है। इसकी मदद से 690 बीएचपी का पावर और 690Nm का टॉर्क देता है। चीते से भी तेज भागने में यह कार महज 3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। शुरूआती कीमत करीब 5.20 करोड़ रुपये है।

 रॉल्स-रॉयस व्रेथ

इस कार में 6.6-लीटर वी12 इंजन दिया गया है। जो कि 624 बीएचपी का पावर और 800Nm का टॉर्क प्रदान करता है। बता दे कि कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वहीं अगर कीमत की बात करे तो यह कार 4.6 करोड़ रुपये में मिल जाएगा।