TOP 3 STORY – क्या देश की वित्त मंत्री बनेंगी सहायक पीएमसी बैंक के नाराज़ उपभोक्ताओं के लिए ?

0
329
Top 3 News

TOP 3 STORY – मुंबई स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएमसी बैंक के नाराज़ उपभोक्ताओं से मिलीं। इस मुलाक़ात में वित्त मंत्री ने लोगों को यह आश्वासन दिया कि वह गवर्नर से बात करेंगी। वित्त मंत्री ने कहा कि मैंने पीएमसी बैंक के उपभोक्ताओं से यह भी कहा कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया इस मामले को ध्यान से देख रहा है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि रिज़र्व बैंक और वित्त मंत्रालय के अधिकारी सहकारी बैंकों के नियमन की खामियों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बहु-राज्यीय को-ऑपरेटिव बैंकों का संचालवन बेहतर बनाने के लिए संसद के शीतकालीन स्तर में विधेयक लाया जाएगा। वहीं, आर्थिक नरमी के बारे में उन्होंने कहा, हम उन सभी क्षेत्रों को राहत दे रहे हैं जिन्हें सहायता की जरुरत है।

साहित्य के लिए लेखिका ओल्गा तोकारजुक को मिलेगा 2018 नोबल अवार्ड्स

TOP 3 STORY – गुरूवार को साहित्य के नोबल अवार्ड्स विजेताओं के नाम घोषित किए गए। साल 2018 के लिए लेखिका ओल्गा तोकारजुक को यह अवार्ड दिया जाएगा। ओल्गा तोकारजुक पोलैंड की रहने वाली हैं। वहीं, साल 2019 में ऑस्ट्रिया की लेखक पीटर हैंडके को पुरूस्कार दिया जाएगा।

नोबेल पुरुस्कार की घोषणा नोबेल फाउंडेशन ने स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में की है। इसके साथ केमिस्ट्री का नोबेल पुरूस्कार लिथियम-आयन बैटरी का विकास करने वाले अमेरिका के जॉन बी. गुडइनफ, इंग्लैंड के एम. स्टैनली विटिंघम तथा जापान के अकीरा योशिनो को देने की घोषणा की गई थी।

‘एयरफोर्स वन’ में सफर करेंगे, देश के दो प्रमुख नेता

TOP 3 STORY – अब देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री लंबी यात्राओं के लिए अमेरिकी विमान जैसे ‘एयरफोर्स वन’ में यात्रा करेंगे। कहा जा रहा है कि यह विमान किसी भी तरह के मिसाइल को चकमा दे सकता है। इसके साथ एयर इंडिया के पास अगले साल तक दो बोईंग 777 विमान शामिल होने वाले हैं। यह विमान आधुनिक तकनीकी रूप के साथ सुरक्षात्मक रूप से भी बेहतरीन होंगे। इस विमान को ऑपरेट करेंगे भारतीय वायुसेना के पायलेट। बहरहाल, एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड द्वारा विमान का रख-रखाव किया जाएगा। अभी तक देश के वीवीआईपी फ्लाइट्स को उड़ाने का जिम्मा एयर इंडिया के पायलटों के हाथ में है।