फिर से सुर्खियों में आया उन्नाव रेप केस, जानलेवा हमला या महज हादसा

0
369
उन्नाव दुष्कर्म

2017 में उन्नाव की 17 साल की लड़की के रेप का मामले को हर कोई जानता था। अब इस मामले में एक नया मौड़ आया है। रविवार को यूपी के रायबरैली के पास, एक बेकाबू ट्रक ने एक गाडी को बुरी तरह टक्कर मारी। इस गाड़ी में मौजूद थे उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता, उनके रिश्तेदार और वकील। इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की हॉस्पिटल में पहुँचते ही मौत हो गयी। लेकिन गंभीर रूप से घायल पीड़िता और उनके वकील इस वक्त खतरे से बहार बताये जा रहे हैं। उन्हें लखनऊ के एक ट्रामा सेंटर में लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया है।

बताया जा रहा है जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त उन्नाव पीड़िता अन्य लोगों के संग जेल में बंद अपने चाचा से मिल कर वापस आ रही थी। ड्राइवर की भी हालत नाजुक बता जा रही है। हादसे को लेकर बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नाम सामने आ रहा है।


फिलहाल लखनऊ पुलिस इस हादसे को समझने में जुटी हुई है, ये हादसा है या साजिश कोई नहीं बता सकता। लखनऊ के एडीजी राजीव कृष्णन पीड़िता और उनके वकील से मिलने लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंचे। उन्होंने बताया की डॉक्टरों की टीम दोनों पीड़ितों के इलाज में लगी हुई है। दोनों की हालत नाजुक है। एडीजी ने कहा की दुर्घटना में शामिल ट्रक और गाड़ी को कब्ज़े में ले लिया गया है। खबरों के मुताबिक़, जिस ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मारी थी उस ट्रक के नेम प्लेट पर कालिख पोती गयी है। अब इसपर सवाल ये पैदा हो रहा है की ट्रक के नेम प्लेट पर कालिख लगी होने का कारण क्या है। क्या ये हादसा किसी सोचे समझे प्लानिंग का नतीजा है। इस बात पर भी एडीजी ने कहा की गाड़ी और ट्रक दोनों की फॉरेंसिक जांच की जायेगी।

कहा जा रहा है की उन्नाव पीड़िता को सुरक्षा के लिए गनर दिए गए थे। लेकिन घटना के वक़्त उनके साथ कोई भी गनर नहीं था। एडीजी ने कहा कि गाड़ी में जगह न होने के कारण पीड़िता ने सिक्योरि़टी को साथ ले जाने से इनकार कर दिया था। इस बात पर भी जाँच की जाएगी। वहीं अखिलेश यादव एसपी प्रमुख ने कहा है कि पीडि़तों के इलाज का खर्चा पार्टी उठाएगी। इस घटना पर अखिलेश ने कहा कि यह हादसा रेप पीड़िता को जान से मारने की साजिश हो सकती है।

बता दें, दुष्कर्म का मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़िता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में सरकारी आवास के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की थी। जिसके बाद से इस मामले पर जांच-कारवाई करी गई। पिछले साल 13 अप्रेल को भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर को दुष्कर्म के मामले के लिए गिरफ्तार किया गया था।