रिटायरमेंट के बाद इन वक्लपों को आजमा कर कमा सकते है लाखों रूपए, पढ़ें !

0
415
रिटायरमेंट

रिटायरमेंट के बाद हर इंसान अपनी लाइफ को बेहद ही आसानी से जीने की चाह रखता है। हमारी लाइफ में रिटायर्टमेंट वह समय होता है, जब आप अपने लिए थोड़ा टाइम निकाल पाते हैं और नौकरी, बच्चों की पढ़ाई और शादी जैसे तमाम टेंशन से मुक्त हो जाते हैं। इसमें कई लोग अपने आप को बिजी रखने के लिए कई तरह के बिज़नस का आईडिया खोजते रहते है। इन्हीं समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपको इस पोस्ट में बिज़नस से जुड़ी कुछ आईडिया बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है Top Business Ideas जिनको आप रिटायरमेंट के बाद आसानी से कर सकते हैं –

फ्रीलांस राइटिंग 

Image result for Top Business Ideas After Retirement

अगर आप लिखने में माहिर है तो यह आईडिया आपके लिए काम की है। रिटायर्टमेंट के बाद आप किसी भी फील्ड के लिए लिख सकते है। फ्रीलांस राइटर के लिए आपको ज्यादा म्हणत की जरूरत भी नहीं होती है। न्यूज़ पेपर, मगज़ीन्स, पब्लिशर्स, ऑनलाइन आर्टिकल्स वेब साइट्स  हैं जो फ्रीलान्स राइटिंग में अच्छा पैसा देती हैं। घर बैठे-बैठे ही आप फ्रीलांस राइटिंग कर पैसा कमा सकते हैं और सुकून से अपने रिटायरमेंट का समय काट सकते हैं।

कोचिंग या फिर कंसल्टिंग

हर इंसान के अंदर किसी ने किसी फील्ड से जुड़े खास अनुभव और स्किल्स होती हैं। तो आप अपने इस ज्ञान को किसी दुसरे के साथ शेयर कर के भी पैसा कम सकते है। इसके लिए आपको बस एक कोचिंग क्लास खोलने की जरूरत है। आप अपने मुताबिक बच्चों को ट्रेनिंग या पढ़ा कर ज्ञान बाँट सकते है।

सलाहकार

बहुत से ऐसे फील्ड हैं जहाँ सलाहकारों की मागं बढ़ रही है। खासकर यह स्किल न्यूज़ चैनल में बेहद काम का है। विभिन्न अनुभवों के आधार पर आप  सलाहकार बन सकते हैं। अपने खुद के ऑफिस से कंसल्टेंसी का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं या फिर किसी कंपनी में पार्ट टाइम सलाहकार के  रूप में भी काम कर सकते हैं।

ट्रेवल एजेंसी

Image result for Top Business Ideas After Retirement

रिटायरमेंट के बाद यह विकल्प भी काफी अच्छा माना जाता है। खाली समय में आप ट्रेवल एजेंसी शुरु कर भी पैसा कमा सकते हैं। इसे खोलने के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत भी न होती है। इसे आप चाहे तो अपने घर में भी खोल सकते है। इसके लिए आपके अंदर कुछ मार्केटिंग स्किल्स होना भी जरूरी है। इसके साथ ही कुछ होटल मैनेजरों से संपर्क होना भी जरूरी है, तभी आपकी ट्रेवल एजेंसी अच्छे से चल सकेगी।

ब्लॉगिंग

Image result for Top Business Ideas After Retirement

बढ़ते टेक्नोलॉजी की दुनिया में ब्लॉगिंग एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यह काम आप फुल टाइम या पार्ट टाइम भी कर सकते है। ब्लॉगिंग के द्वारा आप अपने विचार और जानकारी शेयर कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप दो या तीन लोगो के साथ मिलकर भी ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं।