Whatsapp Hack :- लोगों की मुश्किलें हल करने वाली सोशल साइट, अब खुद है इतनी बड़ी मुश्किल में

0
1180
WhatsApp

Whatsapp Hack :- आज के समय में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करता हो। साहब, इस सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने की कोई उम्र की सीमा नहीं है। बच्चा, बूढ़ा और जवान, हर कोई सोशल मीडिया पर बैठा हुआ है। इसके उपयोग करने से व्यक्ति के घर बैठे-बैठे सारे काम बन जाते हैं। एक जगह से दूसरी जगह मैसेज पहुँच जाते हैं, हंसती-हंसाती खूब बढ़िया वीडियो दोस्तों तक पहुंच जाती हैं। त्यौहारों पर चाचा-चाची, बुआ-फूफा, मामा-मामी, मौसी-मौसा, दूर के भैया-भाभी और कज़िन्स को भी शुभकामनायें भेज कर, सभी प्रकार के गिले-शिकवे माफ़ हो जाते हैं। इसके साथ ‘दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके’ वाली स्थितियों में भी काफी मदद मिल जाती है। लेकिन, कहीं न कहीं इस सोशल मीडिया के भूत ने हमें मोबाइल फोन या लैपटॉप से चिपका कर रख दिया है। अब दिन हो या रात, हर तरह के वर्ग के लोग इस दुनिया से चिपके हुए हैं।

अभी दो-चार दिनों से यह खबर आ रही है कि सोशल मीडिया Whatsapp को हैक कर लिया गया है। जिस सोशल मीडिया पर लोग अपने मन की कई तरह की बातें, या कहें, गुप्त बातें बिना सोचे-समझे कह दिया करते थे, उसकी अब जासूसी होने लग रही है। एक इज़राइली फर्म के स्पाइवेयर ‘Pegasus’ की तरफ से Whatsapp पर भारतीय पत्रकारों और एक्टिविस्टों की जासूसी होने का मामला सामने आया। इसके बाद से ही भारतीय लोगों की पर्सनल बातों पर सवाल उठने लगे। कहा जा रहा है, यह स्पाइवेयर बेहद खतरनाक है। सिर्फ एक मिस्ड कॉल, और आपके मोबाइल डिवाइस में मौजूद सारी चीज़ें सीज़।

Whatsapp के मुताबिक़, इज़राइल में बनें इस स्पाइवेयर ने दुनियाभर के करीब 14 हज़ार लोगों को निशाना बनाया है।
Whatsapp Hack – Whatsapp के मुताबिक़, इज़राइल में बनें इस स्पाइवेयर ने दुनियाभर के करीब 14 हज़ार लोगों को निशाना बनाया है।

सोशल मीडिया के यह बेहतरीन मैसेजिंग ऐप की मानें तो वह भी इस बात की पुष्टि कर चूका है। Whatsapp के मुताबिक़, इज़राइल में बने इस स्पाइवेयर ने दुनियाभर के करीब 14 हज़ार लोगों को निशाना बनाया है। इनमें से भारत के पत्रकार और मानवाधिकार के कुछ कार्यकर्ता भी शामिल हैं। इतना सब कुछ होने के बावजूद Whatsapp ने किसी भी व्यक्ति का नाम बताने से साफ़ इंकार कर दिया है, कि किस-किस व्यक्ति की जासूसी की गयी है।

इस जासूसी से, Whatsapp के जरिये होने वाली सारी बातें और फोन में मौजूद सभी तरह के डाक्यूमेंट्स, किसी और जगह तक पहुँच जाते हैं। जिसे हम आसान भाषा में हैकिंग कह देते हैं। सुनने में आ रहा है कि यह सब कुछ आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए किया जा रहा है। किसी भी सोशल मीडिया को हैक करने के लिए जिस सॉफ्टवयेर का इस्तेमाल किया जाता है, उसे ‘पेगसस’ कहा जा रहा है। Whatsapp ने इसकी सारी जानकारी सेन-फ्रांससिस्को में बनी एक अदालत में दायर कर, एक हलफनामे में दी है।

भारत के दो दर्जन से अधिक लोगों का Whatsapp हैक की बात सामने आ रही है
Whatsapp Hack – भारत के दो दर्जन से अधिक लोगों का Whatsapp हैक की बात सामने आ रही है

अभी तक, भारत के दो दर्जन से अधिक लोगों का Whatsapp हैक की बात सामने आ रही है, लेकिन यह संख्या सही है, या गलत, यह नहीं कहा जा सकता। लेकिन इन लोगों के नाम नहीं बताए गए। अब, Whatsapp ने इज़राइली कंपनी के खिलाफ कैलिफ़ोर्निया में केस डाला है। क्योंकि इस कंपनी ने अमरीका और कैलिफ़ोर्निया, दोनों जगह कानून का खंडन किया है।

कहा जा रहा है, इन लोगों की लिस्ट में कुछ पत्रकार भी शामिल हैं। जिससे भारत पर सबसे बड़ा खतरा यह है कि जिस पत्रकारिता की जड़ थोड़ी बहुत बची हुई थी, वह भी नष्ट न हो जाए। ऐसे में भारत सरकार ने जवाब भीं माँगा होगा। पर, इस विषय में Whatsapp को सरकार को सिर्फ इतना बताना होगा कि उसने एनएसओ से इस सॉफ्टवयेर को खरीदा है या नहीं। क्योंकि, संदेह करने वाली बात यह है कि जिन लोगों को Whatsapp के जरिये फोन गया है, उन्हें यह कहा गया है कि आपकी सरकार आपके ऊपर नज़र गड़ाए बैठी है। लेकिन, इस कंपनी ने कोई भी डाटा किसी भी व्यक्ति या संस्थान को नहीं दिया है। वरना, कोई और कंपनी होती तो, मुश्किलें बढ़ सकती थीं।