आखिर क्यों अगस्त में ही मनाया जाता है FRIENDSHIP DAY, जानिए !

0
320
FRIENDSHIP DAY

हम सबकी लाइफ में एक दोस्त की जरूरत महसूस होती है. हर किसी की लाइफ इसकी अलग जगह होती है. मानो एक दोस्त के बिना पूरी ज़िन्दगी अधूरी या फिर कहे शुन या बोरिंग लगती है. हम हर साल सच्चे दोस्तों की याद में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मानते है. लेकिन हम में से कई लोगो के यह नही पता होगा की आखिर हम ये से क्यों मानते है. तो चलिए हम आपको बताते है इसके पीछे की पूरी कहानी.

फ्रेंडशिप डे का इतिहास

इस दिन की शुरुवात साल 1935 में हुई थी. यह डे अमेरिका में मनाया जाता था. कहा जाता है कि अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था. जिसकी याद में उसके एक दोस्त ने भी आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद दक्षिणी अमेरिकी लोगों ने इस दिन को International Friendship Day के रूप में मनाने का प्रस्ताव अमेरिकी सरकार के सामने रखा था. बाद ने सरकार को लोगो की बात मननी पड़ी और इस दिन को FRIENDSHIP DAY के रूप में मानाने का फैसला किया. वही कुछ लोगो की माने तो साल 1930 में एक व्यापारी ने इस दिन की शुरूआत की थी. कहा यह भी जाता है कि उस व्यापारी ने अपने देश के सभी लोगों के लिए एक दिन ऐसा रखा जिसमें दो दोस्त आपस में एक दूसरे को कार्ड देते हुए इस दिन को सेलीब्रेट कर सकें.

फ्रेंडशिप डे से जुड़ी कहानियां

Image result for क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे

  • कुछ लोगो की माने तो इस दिन की शुरुवात सन 1919 में हॉलमार्क कार्ड के संस्थापक जोस हॉल के सुझाव से हुई थी. 
  • वहीं इस दिन को लेकर अलग -अलग लोगो की अपनी अपनी कहानी है. कई लोग कहते है कि 20 जुलाई 1958 को डॉक्टर रमन आर्टिमियो ने एक डिनर पार्टी के दौरान अपने दोस्तों के साथ मित्रता दिवस मनाने का विचार रखा.
  • भारत समेत दुनिया के कई देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है,  मगर दक्षिण अमेरिकी देशों में जुलाई महीने को काफी पावन माना जाता है. जिसकी वजह से जुलाई के अंत में ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.