वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2019 में जीत पांच खिलाड़ियों ने 2020 के ओलिंपिक में अपनी जगह बनाई –

0
365
वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2019 में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन दम-ख़म दिखाया है। इस चैंपियनशिप में विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में कुल पांच पदकों के साथ सफर खत्म हुआ। इस चैंपियनशिप में भारत के राहुल अवारे ने अंतिम पदक जीत देश के नाम कुल पांच कदम कर दिए। यह पदक उन्होंने 61 किलोग्राम भार वर्ग में जीता है। इसके अलावा दीपक पूनिया को रजत पदक मिला।

भारतीय खिलाड़ी राहुल ने अमेरिका के ट्रेलर ली ग्राफ को कांस्य पदक के मुकाबले में 11-4 से हराया। लेकिन इस पदक को जीतने के बाद भी वह ओलिंपिक-2020 में नहीं पहुँच पाएंगे। क्योंकि राहुल का 61 किलोग्राम भार वर्ग ओलिंपिक कोटा नहीं है।

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2019 में अपने दूसरे स्वर्ण के लिए भारत की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब दीपक पुनिया ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान घुटने की चोट के कारण सिल्वर हासिल किया। दीपक 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक में अपना स्थान पक्का करने वाले चौथे भारतीय पहलवान बने हैं।

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2019 में भारतीय खिलाड़ी बजरंग पूनिया, रवि दहिया और विनेश फोगाट ने भी पदक जीते हैं।

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2019 में भारतीय खिलाड़ी बजरंग पूनिया, रवि दहिया और विनेश फोगाट ने भी पदक जीते हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता है। बजरंग पुनिया का मुकाबला मंगोलिया खिलाड़ी तुल्गा औशिर से हुआ जिसमें उन्होंने 8-7 से जीत हासिल करी।

अब साल 2019 की इस विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीत हासिल करने वाले चार खिलाड़ियों ने 2020 में होने वाले ओलिंपिक खेलों में अपनी जगह बना ली है। यह खिलाड़ी हैं – विनेश फोगाट, रवि कुमार, बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया। इसके साथ दीपक पूनिया ऐसे पांचवे खिलाड़ी हैं जो वरिष्ठ विश्व प्रतियोगिता के फाइनल मैच तक पहुंचे हैं।

बहरहाल, इस समय विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी सुशील कुमार हैं। सुशील कुमार दो बार ओलिंपिक में पदक जीत चुके हैं। साल 2010 में उन्होंने यह पदक जीता था। कहा जा रहा है की साल 2019 में भारत का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है।