अमेरिका में लॉन्च हुई दुनिया की पहली फ्लाई एंड ड्राइव कार, यह है कीमत….

0
1069
Worlds First Flying Car

Worlds First Flying Car: बचपन से हमारे दिमाग में हर मुसीबत से लड़ने के लिए अलग अलग तरीके के आईडिया आये करता था। जैसे की पापा के साथ बाहर जाते हुए ट्रैफिक में फसने के बाद जब पापा को परेशान देखते तो मन में ख्याल आता की बड़े हुए ना तो ऐसी गाड़ी बनायेंगे जो आसमान में उड़े तो ट्रैफिक में फसेंगे ही नहीं। हालांकि बड़े होने के बाद हम बचपन की कई बातें भूल जाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने बचपन के उसी सपने को साकार करने में जुट जाते हैं।

जैसे की हमारे कई नौजवान युवा पीढ़ी ने मिल के आखिरकार हवा से बात करने वाली उस गाड़ी को बनाने का सपना पूरा कर ही लिया। जी हाँ, अमेरिका के फ्लोरिडा में बीते बुधवार को मियामी 2020 एंड बियोंड’ इवेंट के दौरन दुनिया की पहली फ्लाई एंड ड्राइव कार को लॉन्च किया गया।

Worlds First Flying Car
Worlds First Flying Car

इस कार का नाम पायनियर पर्सनल एयर लैंडिंग व्हीकल (PAL-V) रखा गया हैं। बता दें, यह कार 12500 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है। जिसमे इसकी मदद करेगा इसमें लगा हुआ रिट्रैक्टेबल ओवरहेड और रियर प्रोपेलर।

कार खरीदने वालो के लिए कंपनी ने रखी शर्त

यह खबर सुन के आपके मन उत्साहित तो हो ही उठा होगा, और मन में इस कार के बारे में और भी चीज़ें जानने की इच्छा भी हो रही होगी, जैसे की आप इस कार को कब खरीद सकते हैं, कीमत क्या हैं और क्या क्या खासियत हैं…..लेकिन यह सारी बातें जानने से पहले आपका यह जानना बहुत जरुरी हैं की इस कार को खरीदने के लिए कंपनी ने की एक शर्त हैं।

Worlds First Flying Car
Worlds First Flying Car

असल में , इस कार को चलाने के लिए आपके पास लाइसेंस होना जरुरी हैं, और यह सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस की नहीं बल्कि पायलट लाइसेंस की भी बात की जा रही हैं। जी हाँ, कंपनी की शर्त के तहत आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस के साथ पायलट लाइसेंस भी होना जरुरी हैं।

हवा में उड़ने वाली इस कार की खासियत

बता दें, PAL-V कार हवा में 321 किमी प्रति घंटा रफ्तार से दौड़ेगी वहीं सड़क पर यह कार 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम रहेगी। लेकिन इस कार में चार यार नहीं बल्कि सिर्फ दो लोग ही बैठ सकते हैं क्योंकि यह टू-सीटर कार हैं, जिसमें 230 हॉर्स पावर का इंजन लगा हुआ है।

कार को खरीदने के लिए चुकाने पड़ेंगे

अगर आप यह कार खरीदना चाहते हैं तो आपको लगभग 4.30 करोड़ रुपए देने होंगे। बता दें, अभी तक इस कार की कुल 70 बुकिंग मिल चुकी है। साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है, की इसकी पहली डिलीवरी 2021 में की जाएगी।

यह कार महज 10 मिनट में कार से बनेगी जायरोकॉप्टर

जैसा की दो सीट वाली इस कार में 230 हॉर्स पावर का फोर सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। वही यह कार सिर्फ 10 मिनट में ही थ्री व्हील कार से बन जाएगी जायरोकॉप्टर। बात करें ईंधन की तो इस कार में ईंधन की जगह गैसोलीन का इस्तेमाल किया गया है। साथ कार्बन फाइबर, टाइटेनियम और एल्युमिनियम से बनी इस कार का वजन 680 किलो है।

इस कार को उड़ान भरने के लिए 540 फीट का रनवे और उतरने के लिए सिर्फ 100 फीट का रनवे चाहिए। अब सवाल यह की इस कार को आखिर सड़क और हवा दोनों में कैसे उड़ाया जा सकता हैं। तो बता दें, इस कार में मोटरसाइकिल की तरह ही हैंडलबार भी दिया गया है। जिससे की इसे सड़क और उड़ान दोनों जगह पर कंट्रोल किया जा सकता है। 

टेंशन ना लो अपना टाइम आएगा

इसका रेट सुन हो सकता हैं, आपका मन थोड़ा परेशान हुआ हो और यह ख्याल आया हो की यार इसकी कीमत कम होती तो क्या बात थी। तो बता दूँ, कंपनी इस कार के सस्ते वर्जन पाल-वी लिबर्टी स्पोर्ट को भी तैयार करने में जुटी हुई हैं। जिसकी कीमत 2.40 करोड़ रुपए तक होगी। वहीं यूरोपियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी का कहना हैं, की आने वाली हर यूनिट की क्षमता और मजबूती को सही ढंग से परखा जाएगा। इस कार को कम से कम 150 घंटे उड़ाये जाने के बाद कई सख्त टेस्ट से गुजरना होगा।