ताईवान में रेल पटरी से उतरी, 22 लोगो की मौत

0
793
रेल पटरी से उतरी

पूर्वी एशिया का ताईवान देश जहाँ रविवार को एक भयंकर दर्दनाक रेल हादसा हो गया | हादसे में 22 लोगो की मौत हो गयी है | वहीं घायलों की संख्या 120 के पार पहुँच गयी है | रेल अधिकारयों के मुताबिक गाड़ी ताइपे से टाइटंग की ओर जा रही थी जिसमे लगभग 300 यात्री सवार थे | अचानक एक बड़ा हादसा हो गया ट्रैन पटरी से उतर गई व रेल की बोगियां टूट और पिचक गई हैं | यह हादसा स्थानीय समय अनुसार श्याम 4 :50 पर हुआ |

रिपोर्टर्स के मुताबिक़

ताईवान के स्थानीय पत्रकारों ने बताया की यह स्थान एक टूरिस्ट स्थल है यहां काफी संख्या में टूरिस्ट घूमने आते है जिसके चलते यहां से गुज़रने वाली गाड़ियों में अधिक भीड़ रहती है |

रेल प्रशासन ने अभी तक रेल हादसे के कारण की पुष्टि नहीं की है |प्रशासन के उप अधिकारी लू जी शेन ने बताया की रेल को बने अभी 6 साल ही हुए थे हादसे से पूर्व इसमें ऐसी कोई कमी नज़र नहीं आयी थी | इसकी स्थिति काफी बेहतरीन थी | ताइवान का रेल नेटवर्क काफी बड़ा है साथ ही हर साल पांच लाख लोग इस सेवा का आनंद लेते है |

ताइवान के नेता साइ इंग वेन ने इस हादसे का दुख ज़ाहिर करते हुए हादसे को एक ‘बड़ा हादसा ‘ बताया | उन्होंने ट्विटर द्वारा संवेदना प्रकट की है उन्होंने लिखा की मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार वालो के साथ है | मरने वालो की आत्मा को शांति मिले | ताइवान की सेंट्रल गवर्मेन्ट ने कहा की राहत कार्य चल रहा है जिसके लिए 120 दल काम कर रहे है |