पूर्वी एशिया का ताईवान देश जहाँ रविवार को एक भयंकर दर्दनाक रेल हादसा हो गया | हादसे में 22 लोगो की मौत हो गयी है | वहीं घायलों की संख्या 120 के पार पहुँच गयी है | रेल अधिकारयों के मुताबिक गाड़ी ताइपे से टाइटंग की ओर जा रही थी जिसमे लगभग 300 यात्री सवार थे | अचानक एक बड़ा हादसा हो गया ट्रैन पटरी से उतर गई व रेल की बोगियां टूट और पिचक गई हैं | यह हादसा स्थानीय समय अनुसार श्याम 4 :50 पर हुआ |
रिपोर्टर्स के मुताबिक़
It's interesting how much we change in our twenties. Personalities. Ideologies. Beliefs. Everything changes. And so. Much happens in the background you don't really realise it till you do an appraisal.
— Raihanah (@rhaihan_jannah) July 18, 2018
ताईवान के स्थानीय पत्रकारों ने बताया की यह स्थान एक टूरिस्ट स्थल है यहां काफी संख्या में टूरिस्ट घूमने आते है जिसके चलते यहां से गुज़रने वाली गाड़ियों में अधिक भीड़ रहती है |
रेल प्रशासन ने अभी तक रेल हादसे के कारण की पुष्टि नहीं की है |प्रशासन के उप अधिकारी लू जी शेन ने बताया की रेल को बने अभी 6 साल ही हुए थे हादसे से पूर्व इसमें ऐसी कोई कमी नज़र नहीं आयी थी | इसकी स्थिति काफी बेहतरीन थी | ताइवान का रेल नेटवर्क काफी बड़ा है साथ ही हर साल पांच लाख लोग इस सेवा का आनंद लेते है |
Railway service partially resumes a day after a train #derailment killed 18 in #Taiwan's Yilan County
https://t.co/bamdXZqsfk— Kyodo News – English (@kyodo_english) October 22, 2018
ताइवान के नेता साइ इंग वेन ने इस हादसे का दुख ज़ाहिर करते हुए हादसे को एक ‘बड़ा हादसा ‘ बताया | उन्होंने ट्विटर द्वारा संवेदना प्रकट की है उन्होंने लिखा की मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार वालो के साथ है | मरने वालो की आत्मा को शांति मिले | ताइवान की सेंट्रल गवर्मेन्ट ने कहा की राहत कार्य चल रहा है जिसके लिए 120 दल काम कर रहे है |