चीन में वर्चुअल न्यूज़ एंकर सुनायेगा खबरें, 24 घंटे करेगा काम

0
743
वर्चुअल न्यूज़ एंकर

तकनीकी देश चीन हर रोज़ एक नया चौकाने वाला काम करता | दिमाग और तकनीक के सहारे इस देश ने श्रमशक्ति को काफी कम कर दिया है और सरल जीवन के रास्ते खोल दिए है | जब दुनिया में बटन वाले फोन थे तब चीन के पास टच स्क्रीन वाले फ़ोन थे और अब जब भारत व अन्य देशो में खबरें पढ़कर सुनाने का काम न्यूज़ एंकर करता है वहीं अब चीन में ये काम न तो रोबोट,न इंसान बल्कि वर्चुअल न्यूज़ एंकर किया करेंगे | न्यूज़ रीडिंग में चीन ने किया ऐसा प्रयोग पूरी दुनिया रह गयी हैरान |

 

वर्चुअल न्यूज़ एंकर : अब होंगे चीन में ऐसे न्यूज़ एंकर ?

 

पांचवी वर्ल्ड इंटरनेट कॉन्फ्रेंस के दौरान चीन के शेजियांग प्रांत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले न्यूज़ एंकर ने पुरे विश्व के सामने खबरें पढ़कर सुनाई | जी हाँ चीन ने पहला आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड न्यूज़ एंकर तैयार किया है | जिसे कोई रोबोट नहीं बल्कि वर्चुअल न्यूज़ एंकर कहा जा सकता है | इस आर्टिफिशियल न्यूज़ एंकर को चीन की न्यूज़ एजेंसी  शिन्हुआ और चीनी सर्च इंजन sogou.com द्वारा विकसित किया गया है | शिन्हुआ के अनुसार यह न्यूज़ टीम का एक मुख्य सदस्य बन चूका है | ये शायद दुनिया का सबसे पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस न्यूज़ एंकर है |

 

जाने इस एंकर की खास बातें :-

 

1 इस आर्टिफिशियल एंकर की अगर खूबियों की बात की जाये तो अनगिनत है | ये हर रोज़ के टीवी न्यूज़ के पैसे बचाने में सहायता करेगा क्यूंकि यह 24 घंटो लगातार काम करने में सक्षम है जो की एक आम इंसान नहीं कर सकता | ये पुरानी खबरों के साथ साथ ब्रेकिंग न्यूज़ भी दर्शको को सनायेगा |

2  ये टीवी के साथ साथ सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली खबरों पर भी काम करेगा |

3  इस आधुनिक एंकर के इस्तेमाल करते हुए इसमें तस्वीरें और आवाज़ को मिलाकर हु बू हु असली न्यूज़ एंकर की तरह ही भाव भी दिए गए है | इसके होठों की मूवमेंट के लिए इसमें मशीन लर्निंग प्रोग्राम का इस्तेमाल किया गया है

4 भाषा के नज़रिये से यह इंग्लिश और मैंडेरिन भाषा में खबरें पढ़ कर सुना सकता है |

न्यूज़ एजेंसी ने बताई ये बातें ?

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के खासतौर पर इस्तेमाल ताज़ा खबरों के लिए किया जा सकता है | आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ने इसे लॉन्च करते हुए बताया की ‘यह ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिंथेसिस में क्रान्ति की तरह है’| बता दे की अभी तक इसको प्रयोग में नहीं लाया गया है सिर्फ इसको ट्रायल के रूप में दुनिया के सामने लाया गया है |