हम में से कई लोग नई कार या बाइक खरीद लेते हैं तो पुरानी गाड़ी को बेच देते हैं. कई बार हम जल्दी-जल्दी में उस गाड़ी को बहुत ही कम दामों में बेच देते हैं. या फिर गाड़ी बेच कर कई मुसीबत में फंस जाते है. आपको बता दे की पुरानी कार बेचना उतना आसान नहीं हैं जितना हम लोग समझते हैं. तो चलिए आज हम आपको इस पोस्ट में कार बेचने से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं.
कार की सही वैल्यू
हम में से अक्सर लोग पुरानी कार को बेचने से पहले उस कार के नए मॉडल की मार्केट में कीमत पता नही करते हैं. इसके लिए आप किसी भी शोरूम में या फिर इन्टरनेट की मदद से कीमतों का पता लगा सकते है. हमें कोशिश करनी चाहिए कार कीमत कम से कम 5/6 जगहों में पता करे, ताकि हमें सही कीमतों का अंदाजा लग जाये.
जरुरी पेपर संभाल कर रखे
अक्सर हम कार से जुड़ी पेपर्स को संभाल कर नहीं रखते हैं. कई बार हम आपने कार की सर्विस या फिर पार्ट्स बदलवाते हैं, उसके पेपर को नहीं रखते हैं. जिसकी वजह से कार बेचने के समय हमें काफी मशक्कत करनी पड़ती है. जो भी पुरानी कार खरीदेगा वो कार से जुडी सारी पेपर्स की मांग जरूर करेगा. कार के सभी कागज जैसे प्रदूषण सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पेपर, आरसी, कार की मैनुअल बुक, वारंटी कार्ड और सर्विस स्लिप को संभाल कर रखना चाहिए.
विज्ञापन
कार बेचने के पहले हमें कई जगहों पर विज्ञापन देना चाहिए. विज्ञापन देने से पहले हमें कार को अच्छी तरह से साफ और ठीक करवा लेना चाहिए. इससे हमें यह फायदा होगा की हम जो कार की कीमत मांगेंगे, व कीमत हमें आसानी से मिल जाएगी. वो कहते है जो दीखता है वो ही बिकता है. एक जरूरी बात यह कि हमें कार की कीमत ज्यादा नहीं रखनी चाहिए, क्युकि अधिक कीमत रखने पर भी ग्राहक कम आते हैं.
कैश में ले पेमेंट
कार को बेचते समय इस बात का ध्यान रखें की पेमेंट हमेशा कैश में लेना चाहिए. अगर संभव न हो तब ही चेक में ले. लेकिन चेक से पेमेंट लेते समय कार के सारे पेपर अपने पास ही रखे. पेमेंट क्लियर हो जाने के बाद पेपर दे.
रजिस्ट्रेशन पेपर ट्रांसफर
कार की डील फाइनल करने के बाद आरटीओ से रजिस्ट्रेशन पेपर को ट्रांसफर जरुर करवाएं. ट्रान्सफर करवाते वक़्त इस बात पर धयन दे कि अब कार के पेपर से आपका नाम हटाकर ग्राहक का नाम चढ़ा दिया गया हो.