इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में आए दिन कोई न कोई बदलाव होते रहता है. व्हाट्सऐप में जरूरत के हिसाब से बदलाव या फिर यूं कहे समय की मांग तो देखते हुए नए नए फीचर्स जारी किए जाते हैं. वहीं कई नई फीचर लाने जा रही है व्हाट्सऐप. लेकिन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के ज़माने में इस मामले में अभी भी व्हाट्सऐप काफी पीछे है, तो चलिए जानते है वो कौनसी फीचर है.
इन फीचर्स का वॉट्सऐप में आने का इंतजार….
पेमेंट फीचर
वॉट्सऐप के बिता वर्शन में इस फीचर को लेकर टेस्टिंग की जा रही है. अगर यह सफल हो गया, तो यूजर जल्द ही इस फीचर का लुप्त उठा सकते है. वहीं भारत सरकार ने डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी संबंधित चिंताओं के चलते वॉट्सऐप के पेमेंट फीचर को हरी झंडी नहीं दी है. भारत सरकार चाहती है इसके जो भी डाटा हो, वो भारत के सर्वर में सेव हो. लेकिन ऐसा करना अभी तक संभव न लग रहा है. दरअसल इस फीचर का इंतज़ार काफी लम्बे अरसे से किया जा रहा है.
डार्क मोड
वॉट्सऐप में इस मोड का इंतज़ार लम्बे समय से किया जा रहा है. हालांकि कंपनी इस फीचर पर अभी भी काम ही कर रही है. खबरों की माने तो वॉट्सऐप में यह फीचर जल्द ही लोच होने वाला है. अब देखना दिलचस्प होगा की आखिर कब तक यह फीचर यूजर के लिए आएगा. वहीं डार्क मोड का फीचर दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर काफी पहले से मौजूद है. ऐसे में वॉट्सऐप को भी इस मोड का फीचर यूजर के लिए जारी कर देना चाहिए.
क्विक एडिट मीडिया शॉर्टकटहाल
हाल ही के दिनों चर्चा हो रही थी कि वॉट्सऐप अपने यूजर के लिए क्विक एडिट मीडिया शॉर्टकट नाम के फीचर लाने वाली है. लेकिन अभी तक ऐसा कुछ देखने को नही मिला. बताया जा रहा था की इस फीचर की मदद से यूजर मैसेजिंग ऐप पर शेयर किए गए किसी मीडिया फाइल को ऐप में ही एडिट कर पाएंगे. हालांकि इस फीचर का इंतज़ार अभी भी यूजर को है.
फिंगरप्रिंट अनलॉक
डाटा चोरी का डर सबको होता है. हैकर के ज़माने में वॉट्सऐप को फिंगर प्रिंट अनलॉक का फीचर देने चाहिए था. हालांकि अभी तक वॉट्सऐप इस फीचर के बारे में कोई सुचना जारी नहीं की है. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के युग में फिंगरप्रिंट अनलॉक वॉट्सऐप के लिए एडिशनल सिक्योरिटी फीचर के तौर पर काम करेगा. अगर यह फ़ातुर आ गया तो इसका सीधा फायदा यूजर को मिलेगा. इसकी मदद के बिना यूजर अपने अकाउंट को ओपन नहीं कर पाएंगे.