सोशल मीडिया/ जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाएं जाने पर – बॉलीवुड में दिखी ख़ुशी की लहर

0
666
अनुच्छेद 370

भारत देश में आज का दिन किसी उत्सव से कम नहीं। देश में अनुच्छेद 370 का मुद्दा लगातार सुर्ख़ियों में अपनी जगह बनाये हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार सुबह एक फ़ैसला लिया जिसे के बाद हर हिंदुस्तनी गर्व महसूस कर रहा हैं।

बता दें, अमित शाह ने इस सोमवार को राज्यसभा में अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प पेश किया। इस संकल्प के मुताबिक़ सविंधान के अनुच्छेद 370 के सभी खंड अब जम्मू-कश्मीर में मान्य नहीं होंगे। इस संकल्प के जारी होते ही भारतवासियों ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर कर दी।

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं। जहाँ हर कोई अपने जज़्बात बयाँ करता हैं। फ़िर चाहे वो कोई सेलिब्रिटी हो या आम इंसान। पिछले कई वक़्त से बॉलीवुड सेलेब्स हर अहम मुद्दे पर अपनी राय रखते नज़र आये हैं।

सोशल मीडिया पर आज भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिल रहा हैं। जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद। फ़िल्मी जगत के कलाकारों ने सोशल मीडिया पर खुल कर जताई ख़ुशी। विवेक

विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कहा शुक्रिया

“संयुक्त भारत के सपने के लिए शहीद हुए उन सभी बहादुरों के लिए यह सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है”- विवेक ओबेरॉय

दिया मिर्ज़ा ने कश्मीर और लद्दाख की शांति के लिए की प्रार्थना

“लद्दाख और जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए शांति, समृद्धि और सतत विकास”- दिया मिर्ज़ा

परेश रावल ने कहा आज हुआ भारत पूरी से स्वतंत्रता

“आज जाके मिली है भारत को सच्ची और पूर्ण स्वतंत्रता” – परेश रावल

अनुपम खेर ने लिखा कश्मीर की मुश्किलों का हल

“कशमीर समाधान शुरू हो गया है” – अनुपम खेर

कंगना रनोट ने की इंस्टाग्राम पोस्ट साँझा बताया “ऐतिहासिक कदम”

“यह आतंकवाद मुक्त राष्ट्र की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है”- कंगना रनोट