अब भाजपा दे रही है अपने नए सांसदों को ट्रेनिंग, दो दिवसीय कार्यक्रम शुरु

0
343
दो दिवसीय कार्यक्रम

भाजपा आज से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर रही है। ‘अभ्यास वर्ग’ के नाम से यह कार्यक्रम, भाजपा के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के लिए है। इसमें सांसद पार्टी की विचारधारा को समझने और संगठन के गुर सिखाये जाएंगे। यह कार्यक्रम संसद भवन लाइब्रेरी में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा के करीब 125 सांसदों के आने की उम्मीद है। कहा जा रहा है की इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक़ कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी अपना भाषण देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत जेपी नड्डा के भाषण होगी।

इस समारोह का समापन अमित शाह के भाषण से किया जाएगा। इस कार्यक्रम को 9 अलग अलग हिस्सों/सत्रों में बांटा गया है। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य होगा, सांसदों को संसद के अंदर और बाहर कैसे रहना चाहिए यह बताना। जनता से किस तरह जुड़ें यह भी बताया जाएगा। पार्टी की विचारधारा को कैसे आगे ले जाया जाए इस पर भी चर्चा होगी।

इस कार्यक्रम में सांसदों को मौजूद रहना अनिवार्य किया गया है। पार्टी के संसदीय कार्यालय द्वारा सभी सांसदों को तीन से चार अगस्त तक दिल्ली में ही रहने के लिए आदेश भेज दिया गया है।

वहीं शनिवार को बंगलूरु के अयोग्य मानें गए विधायक डॉक्टर सुधाकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से मिलने पहुँचे। विधायक ने कहा कि जिस दिन येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, उस दिन मैं उपस्थित नहीं था। इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूँ।

योगी आदित्यनाथ आज अयौध्या दौरे पर रहेंगे

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे के लिए पहुँचे। योगी आदित्यनाथ अयोध्या के मीरापुर दोआबा में बन रही भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा के प्रस्ताव की गई जगह का निरिक्षण करने पहुँचेंगे।

इस बार मथुरा में होगा भव्य जन्माष्टमी का आयोजन, भाजपा सरकार कर रही है तैयारीं

अब अगस्त के महीने में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार आने वाला है। इस त्यौहार के भव्य आयोजन के लिए योगी सरकार भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मथुरा में ही मनाने वाली है। आठ दिन का आयोजन 17 अगस्त से 24 अगस्त तक चलेगा। जो कि मथुरा के आस पास के धार्मिक स्थलों पर मनाया जाएगा। इस आयोजन का कार्यभार प्रदेश के संस्कृति मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण संभाल रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस आयोजन की प्लानिंग रविवार तक बनाई जा सकती है। इस त्यौहार को मनाने के लिए मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि इसे भव्य तरीके से मनाया जाए। इस त्यौहार के लिए मुख्य स्थल एवं अन्य स्थल का चयन किया जाना है।