जैसा की हमें पता है Maruti Suzuki की बिक्री में लगातार गिरावटे आ रही है. शायद इसी वजह से कम्पनी लगातार मंदी से उभरने की कोशिश में लगी हुई है. इसी वजह से कंपनी अपने 4 मोडल पर ग्राहकों को भारी छुट दे रही है. इतना ही नहीं अगस्त के इस महीने में कंपनी ने अपनी चार CNG कारों पर Freedom Offer की पेशकश किया है. इस ऑफर में आपको छुट के साथ FREEDOM ऑफर का भी लाभ मिलेगा. तो चलिए जानते है आखिर इस ऑफर का लाभ कैसे और कहा उठा सकते है.
इन ग्राहकों को मिलेगी भारी छुट
मिली जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी अपनी छोटी कार ऑल्टो के CNG मॉडल पर अपने ग्राहकों के लिए भारी डिस्काउंट का एलन किया है. वहीँ इस डिस्काउंट के साथ कंपनी अपने मूल ग्राहकों के लिए एक Freedom Offer भी लायी है. इस ऑफर के तहत कंपनी अलग से करीब 5,000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही. मतलब साफ़ है की कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए हर तरह की हत्खंडे अपनाने से पीछे नहीं हट रही है.
किस मोडल पर मिलेगी छुट?
आपको बता दे की कंपनी अपनी छोटी कार ऑल्टो के CNG मॉडल पर 50 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसके साथ ही कंपनी FREDOM OFFER के तहत अलग से 5,000 रुपये का काश बेक दे रही है. इतना ही नही यह कार माइलेज के मामले में काफी आचा और बेहतर है. इस कार में आपको 800cc का इंजन मिल जाएगा.
वहीं हैचबैक कार सेलेरिओ CNG पर 37 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. जबतक इस कार को खरीदने पर आपको FREEDOM OFFER के तहत अलग से 15,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. मतलब यह की फेस्टिवल सीजन में बचत के साथ सोने पर सुहागा वाला ऑफर चल रहा है.
बता दे की सेलेरिओ के CNG मॉडल की कीमत 5.34 लाख रुपये है. CNG मोड पर यह कार 31.76 km/kg की माइलेज देती है. तो वहीं कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है. जब की Wagon R को CNG वर्जन में मार्किट में उतारा है. कंपनी नई वैगन-आर के CNG मॉडल पर 17,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है .हालांकि इस कार की शुरुवाती कीमत करीब 4.84 लाख रुपये बताई जा रही है.
यह लिस्ट यही खत्म नही हो रही है, कंपनी अपने EECO CNG पर इस समय 27,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है साथ में Freedom Offer के तहत कंपनी अलग से 5,000 रुपये का भी डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है. हालांकि इस कार में आपको 1.5L का पेट्रोल इंजन लगा है