क्या आप जानते है कि तिरुपति में बाल मुंडवाने के बाद क्या होता है उस बाल का…

0
527
Tirupati-Balaji-

जैसा की हम सबको पता है भारत में कई धार्मिक मान्यताओं है. यह काफी सालो से निभाया जाता है. दक्षिण भारत के कई मंदिरों में मुंडन की ये परंपरा सालों से चली आ रही है. छोटे बच्चो को मुंडन कराया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आखिर इस बाल का क्या किया जाता है. अगर नहीं, तो आज हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे है. तो चलिए जानते है.

दुनियाभर में ऐसे होता है बालों का व्यापार

Image result for बाल मुंडवाने

साल 2012 की सबसे सुपर हिट फिल्म ओह माय गॉड तो हम सबने देखि है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. लेकिन परेशा रावल के किरदार को खूब पसंद किया गया. परेश रावल की वजह से ही हम कई ऐसी चीजों के बारे में जान सके, जिसका बारे में हम में से कई लोगो आजतक अनजान थे. इस फिल्म में बहुत सी धार्मिक मान्यताओं से परदा उठाया गया है.इन्ही में से एक मान्यता यह है की छोटे बच्चो का मुंडन कराया जाता है. लेकिन आजतक अहम से कई लोगो को यह पता नहीं है की आख़िरकार इस बाल का इस्तेमाल कहा किया जाता है. खबरों की माने तो उस बालों को मंदिर के किसी कोने में रख दिया जाता है जो विदेशों में ऊंचे दानों में बेचे जाते हैं.

इन बालों का बेचने के बाद होता है ये काम

Related image

अक्सर आपने देखा होगा की हमारे हिन्दू में सिर्फ मर्दों का ही मुंडन होता है, लेकिन दक्षिण भारत में पुरुषों के साथ-साथ औरतो का भी मुंडन कराया जाता है. मुंडन करने के बाद जो बाल इकठा होता है, उसको देश के अलग-अलग शहरो में बेच दिया जाता है. उनमे से ज्यादातर बाल कोलकाता, चेन्नई और आंध्र प्रदेश से व्यापारियों तक पहुंचाया जाता है. आपको बता दे की ये सारे शहर विदेशी व्यापारियों का गढ़ माना जाता है. जीकी वजह से इन्हें अच्छे दाम मिल जाते है. हालंकि बाद में इस बाल को फैक्ट्री में बेच दिया जाता है. जिसके बाद फैक्ट्री में इस बाल को सुलझाया दाता है और फिर अच्छी तरह से कैमिल से धुलकर सुखाया जाता है. बाद मे इस बाल को अलग-अलग वैरायटी में तैयार किया जाता है. जैसे की स्ट्रेट, कर्ली, नैचुरल वेव, बल्क हेयर, डीप वेव और वेवी आदि.

Image result for बाल मुंडवाने

इन बालो का कारोबार देश ही नही बल्कि विदेशो में धरल्ले से चलाया जा रहा है. ये बाल यूरोप, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका से लेकर कनाडा तक निर्यात होते हैं और पुरुषों के बालों का इस्तेमाल विग, दाढ़ी और नकली मूछों के लिए किया जाता