देश में अमन – शांति से मनाई गयी Eid al-adha, जम्मू-कश्मीर में भी दिखी रौनक

0
392

आज सारा देश बकरीद का त्यौहार मना रहा है। देशभर के कई लोगों ने बकरीद की नाजाज मस्जिदों में अदा की। अनुछेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में सोमवार को स्थिति ठीक रही। सरकार ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतज़ाम किए थे। लोग एक दूसरे ईद मुबारक कहते नज़र आये।

जम्मू-कश्मीर में भी लोगों ने बकरीद की नमाज़ मस्जिदों में अदा की। ईद के मौके पर कश्मीर के लोगों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन ने मोबाइल वन चलाई। यह वन लोगों के घरों तक सामन पहुँचाने का काम करती है। कहा जा रहा है, सरकार ने जम्मू-कश्मीर के कर्मचारियों को एडवांस दे दिया है। श्रीनगर में 6 मंडियां लगाई गई। जिसमे ढाई लाख बकरे कुर्बानी के लिए लाये गए थे। हर जिले में राशन की दुकानें लगाईं गयी हैं। रविवार को छुट्टी के बावजूद बैंक खोले गए।

सरकार ने स्थानीय लोगों के लिए सभी तरह के पुख्ता इंतज़ाम करा दिए हैं। खाना-पीना, पेट्रोल, डीजल, केरोसिन, टेलीफ़ोन बूथ सब तरह की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। वहां के सभी अस्पतालों की चिकित्सक सेवा पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कुछ दिनों से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल जम्मू-कश्मीर में ही मौजूद हैं। बकरीद के मौके पर उन्होंने कश्मीर के सोरा, पंपोर, लाल चौक, हजरतबल के साथ श्रीनगर की रेकी की थी।

भारत-पाक के बॉर्डर पर नहीं दिखी ख़ुशी की लहर

ईद के मौके पर हुसैनीवाला बॉर्डर पर पाकिस्तान ने भारत के बीएसएफ के जवानों की तरफ से मिठाई नहीं ली।हुसैनीवाला बॉर्डर पर इस बार मिठाई का आदान-प्रदान नहीं हो सका।

असल में हर त्यौहार पर अंतर्राष्ट्रीय हुसैनीवाला बॉर्डर की चेक पोस्ट पर दोनों देश एक दूसरे को मिठाई देते हैं। लेकिन इस बार ऐसा इसीलिए नहीं हो सका क्योंकि भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का अनुछेद 370 के हटाने की वजह से पाकिस्तान ने बकरीद पर मिठाई लेने की मनाही कर दी।

भारत फिर से हाई अलर्ट पर, पाक ने की ऐसी हरकत

दोनों देशों में अनुछेद 370 के हटने से हो रहे विवाद को लेकर पाकिस्तान ने नापाक हरकत कर डाली। लदाख सीमा के पास पाकिस्तान ने अपने लड़ाकू विमान खड़े कर दिए हैं। यह विमान लकदख की सीमा के समीप पाकिस्तानी स्कार्दू हवाई अड्डे पर लाय जा रहे हैं। इसके बाद से भारतीय सेना और इंटेलिजेंस एजेंसी अलर्ट पर हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई दवारा पता चला है की पाकिस्तान के तीन विमान सी-130 लदाख सीमा के पास पाकिस्तान के एक हवाई अड्डे पर तैनात हैं।

इसके बाद से भारतीय थल सेना और वायु सेना के साथ साथ भारतीय खुफियां एजेंसी ने पाकिस्तान के कदमों पर नज़र जमा रखी है।