बेहद पॉपुलर मैसेजिंग एप whatsapp अपने यूजर के लिए हर दिन कोई न कोई बदलाव करती रहती है. समय समय पर अपने यूजर के लिए नए-नए फीचर लाती है. इसी वजह से भारत में इस एप का यूजरबेस बढ़ता जा रहा है. लगभग हर कोई इस एप का इस्तेमाल करता है. हम में से ज्यादातर लोग whatsapp का इस्तेमाल सिर्फ चैटिंग करने के लिए करते है. लेकिन क्या आपको पता है ये चाट डिलीट होने के बाद आप फिर से कैसे वापस ला सकते है. अगर नहीं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े….
whatsapp बना पसंदीदा एप
whatsapp मेसेज, फोटो, वीडियो आदि भेजने के लिए यह एप लोगो का पसन्दीदा बना गया है. लेकिन कई बार गलती से हमारे कई चाट डिलीट हो जाते है. डिलीट चाट को लेकत अक्सर हम घबरा जाते है, या इसको लेकर सोच में डूब जाते है. इस तरह की Problem हम सभी के साथ होती है. लेकिन अब ऐसा न होगा. क्युकी हां आपको गलती से डिलीट हुए चाट को कैसे recover करे, उसके कुछ स्टेप बताने जा रहे है. ये स्टेप्स को फॉलो करके आप Chat History को रिकवर कर सकते हैं.
डिलीट Chat History को वापस कैसे लाए…
- सबसे पहले हमें whatsapp को अनइंस्टॉल कर देना चाहिए.
2.अब इसे प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से दोबारा इंस्टॉल करें
3. अपनी पुराने नंबर से ही वॉट्सऐप सेटअप करें।
4. इसके बाद backup restore करने का ऑप्शन मिलेगा।
5. यहां रीस्टोर पर टैप करें और मेसेज रीस्टोर होने का इंतजार करें।
6.आपके डिलीट हो चुके मेसेज और चैट वापस आ जाएंगे।
लोकल बैकअप की मदद से
यह तरीका केवल ऐंड्रॉयड फोन पर काम करता है. लोकल बैकअप की मदद से भी आप डिलीट हुए चाट को आसानी से वापस पा सकते है. जैसा की हमें पता है हमारा whatsapp हर दिन रात को एक बैकअप डाटा तैयार करता है.
- ऐंड्रॉयड फोन के फाइल मैनेजर में जाएं।
- यहां Whatsapp फोल्डर में Database का फोल्डर ओपन करें।
- इसके बाद आप msgstore.db.crypt12 को सेलेक्ट करें।
- इसका नाम बदलकर msgstore-newest.db.crypt12 कर दें।
- अब यहां मौजूद किसी दूसरी डेटाबेस फाइल का नाम msgstore.db.crypt12 कर दीजिए।
- गूगल ड्राइव में पिछला बैकअप डिलीट कर दें।
- इसके लिए ड्राइव ऐप के मेन्यू में बैकअप में जाना होगा।