मशहूर एक्टर अन्नू कपूर ने की एक्टिंग से तौबा, कहा- फ़िल्म इंडस्ट्री में हो रही है, मेरे हुनर की बेइज्जती

0
704
अन्नू कपूर

बॉलीवुड में 4 दशक पूरे कर चुके अभिनेता अन्नू कपूर हाल में ही रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ख़ानदानी शफाखाना’ में वक़ील का क़िरदार निभाते नज़र आए। फ़िल्म में सोनाक्षी सिन्हा, बादशाह, वरुण शर्मा लीड रोल में नज़र आए। फ़िल्म की कहानी सामाजिक मुद्दे पर आधारित हैं। लेकिन बोल्ड कॉन्सेप्ट के बावज़ूद फ़िल्म बड़े पर्दे अपना जलवा बिखरने में नाक़ाम रहीं।

फ़िल्म ‘ख़ानदानी शफाखाना’ को अच्छा रिस्पांस ना मिलने के बाद अन्नू कपूर ने दिया बयान

अभिनेता अन्नू कपूर की फ़िल्म ‘ख़ानदानी शफाखाना’ बाक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास नही चल पायी। जिसके बाद एक इंटरव्यू में अभिनेता अन्नू कपूर ने कहा – मैं अब एक्टिंग नहीं करूंगा फ़िल्में बनाऊंगा। उन्होंने कहा अब एक्टिंग से थक चूका हूँ, मुझे अब कुछ नया करना चाहिए।

हालाँकि जब उनसे एक्टिंग छोड़ने की वजह पूछी गयी, तो अन्नू कपूर ने हसते हुए कहा उन्हें उनके क़ाबिल रोल नहीं मिल रहे। साथ ही उन्होंने बताया उन्हें हाल में ही 10 फिल्मों में वक़ील का क़िरदार निभाने का ऑफर मिला हैं। जिसमें से 8 ऑफर को वो नक़ार चुके हैं।

गौरतलब है इससे पहले भी,अन्नू कपूर फ़िल्म जॉली एल एल बी में वक़ील का क़िरदार निभाते नज़र आये हैं। फ़िल्म जॉली एल एल बी में अन्नू के रोल को दर्शकों द्वारा काफ़ी पसंद किया गया था। इतना ही नहीं अन्नू कपूर के मुताबिक़ ऐसे रोल देकर उनकी बेइज़्ज़ती की जा रही हैं।

बता दे, पहले भी अन्नू कपूर कह चुके हैं कि फ़िल्म इंडस्ट्री में जो लोग पहले नंबर पर हैं। अन्नू कपूर उनसे अधिक क़ाबिल हैं। अन्नू कहना हैं, कि उनके पास ज्यादा अनुभव हैं। इसलिए वो नंबर वन पर रहना डिजर्व करते हैं।

अन्नू कपूर डायरेक्शन में भी अपना चुके हैं, हाथ

दरसहल, बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर कई सारी उम्दा फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। जिनमें चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी, इंडिया के लिए नाना पाटेकर, मून सेन और ‘अभय: द फियरलेस’ जैसी बेतहरीन फ़िल्में शामिल हैं। यहाँ तक की उनकी फ़िल्म चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी को बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का अवॉर्ड भी सम्मानित किया गया।

फ़िलहाल अन्नू कपूर का कहना है, की वो 4 कहानियों पर काम कर रहे हैं, और उन्हें पूरी उम्मीद हैं की साल 2019 में उनके निर्देशन में फ़िल्म बड़े पर्दे पर ज़रूर दस्तक़ देंगी।