WhatsApp में आया नया फीचर, यूजर्स को होगा बड़ा फायदा !

0
632
WhatsApp

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में आए दिन कोई न कोई बदलाव होते रहता है. व्हाट्सऐप में जरूरत के हिसाब से बदलाव या फिर यूं कहे समय की मांग तो देखते हुए नए नए फीचर्स जारी किए जाते हैं. वहीं कई नई फीचर लाने जा रही है व्हाट्सऐप. लेकिन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के ज़माने में इस मामले में अभी भी व्हाट्सऐप काफी पीछे है, तो चलिए जानते है वो कौनसी फीचर है.

WhatsApp एक नया फीचर

Image result for WhatsApp में आया एक नया फीचर, भारतीय यूजर्स के लिए आया अपडेट

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हाल में ही WHATS APP ने अपने यूजर के लिए नया फीचर लगा था. इस फीचर को लोगो ने खूब सरहाया भी था. वहीं अब खबरे आ रही है कि WhatsApp एक नया फीचर जारी कर रहा है. इंडियन यूजर्स को भी ये फीचर्स मिलने शुरू हो गए हैं. हालांकि अभी इस फीचर को कंपनी टेस्टिंग कर रही है. अगर यह फीचर लोच हो जाएगा तो इसकी मदद से फेक न्यूज और अफवाहों पर लगाम लगाने में काफी मदद मिलेगी.

Frequently Forwarded

जानकारी के मुताबिक यह फीचर सिर्फ Android और iPhone यूजर्स को दिया जाएगा. इस फीचर की मदद से अप किसी भी फेक न्यूज़ के बारे में आसानी से जान सकेंगे. इसके साथ ही यह भी आसानी से पता लगाया जा सकता है कि मैसेज फॉरवर्ड होने की फ्रीक्वेंसी क्या है. वहीं अगर आप किसी भी मेसेज 5 बार से ज्यादा फॉरवर्ड करते है तो इस फीचर की मदद से मैसेज पर ये लेबल दिखने लगेगा. याद दिला दे कि WHATSAPP काफी पहले ही फॉरवर्ड किए गए मैसेज पर एक लेबल की शुरुआत कर दी थी. हालांकि अपडेट वर्शन में सिर्फ लेबल का पता लगाया जा सकता है.

कंपनी के मुताबिक इस फीचर के पीछे मकसद यह है कि फेक न्यूज़ या WHATS APP से जुडी प्राइवेसी को मध्य्नाज़र रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.अपडेट फेतौरे की मदद से अप किसी भी मेसेज को सिर्फ 5 लोगो के साथ ही शेयर कर पायेगे. अगर एक मैसेज को एक यूजर पांच बार से ज्यादा फॉरवर्ड करता है यहां Double Arrow का लेबल बनेगा. जिसका मतलब हुआ की यह मेसेज 5 बार से ज्यादा शेयर हो चूका है.

यह है पूरा मामला

अगर आसान भाषा में समझे तो जब भी हम किसी मेसेज को दुसरे लोगो के साथ शेयर करते है तो हमें सिंगल टिचक दिखयी देता है, लेकिन अब इस अपडेट वर्शन में यह सिंगल टिच डबल टिच में दिखाई देगा. जिसका मतलब होगा की अप यह मेसेज 5 लोगो से शेयर कर चुके है.