बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार के करियर की गाड़ी इन दिनों कामयाबी की ओर निकल पड़ी है। हाल में ही मिशन मंगल से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद। एक बार फिर खिलाडी मियां सुर्ख़ियों में छाए हुए है। निश्चित ही यह खबर सुन अक्षय के फैंस को अक्की (Akki) पर गर्व होगा।
असल में इस बार अक्षय चर्चा में आने की विषय बनी है। वो लिस्ट जिसमे दुनिया भर के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स का नाम लिखा है। बता दे, खिलाडी मियां ने दुनिया भर के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की इस लिस्ट में भी अपनी जगह बना बाज़ी मर ली है। इतना ही नहीं अक्षय टॉप 10 की लिस्ट में शामिल होने वाले वह अकेले भारतीय एक्टर हैं।
दरसअल, अपनी फिल्म पैडमेन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने फॉर्ब्स मैगजीन की दुनिया के हाईएस्ट-पेड एक्टर्स ऑफ 2019 की लिस्ट में चौथा स्थान पर अपनी जगह बनाई है। फोर्ब्स डॉट कॉम की लिस्ट के अनुसार अक्षय ने 6.5 करोड़ डॉलर की कमाई की है।
कौन कितनी कमाई कर बना नंबर 1 वन
फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों की सूची में पहले स्थान पर । सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन ‘द रॉक ने इस साल 8.94 करोड़ डॉलर यानी 641.38 करोड़ रुपये की कमाई कर टॉप पर अपनी जगह बनाई ।
क्रिस हेम्सवर्थ ने हासिल किया दूसरा स्थान
इस लिस्ट में मार्वल सुपरहीरो यूनिवर्स के ‘थोर’ एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ 7.64 करोड़ डॉलर यानी 548.12 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर पर अपनी जगह बनाई।
आयरन मैन ने हासिल किया तीसरा स्थान
सूची में ‘आयरन मैन’ बने रॉबर्ट डाउनी जूनियर 8.94 करोड़ डॉलर रुपये की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर पर अपनी जगह बनाई।
खिलाडी मियां ने चौथे इंसान पर बनाई अपनी जगह
अभिनेता अक्षय कुमार ने दुनियाभर में 6.5 करोड़ डॉलर की कमाई कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में चौथे पर अपनी जगह बनाई ।
मार्वल सुपरहीरो ‘थॉर’ के स्टार के पीछे कई एवेंजर्स स्टार ने इस सूची में अपना नाम दर्ज़ कराया।
हाईएस्ट-पेड एक्टर्स ऑफ 2019 टॉप 10 की लिस्ट
नंबर 1 ड्वेन जॉनसन ( 8.94 करोड़ डॉलर)
नंबर 2 क्रिस हेम्सवर्थ (7.64 करोड़ डॉलर)
नंबर 3 रॉबर्ट डाउनी जूनियर (6.6 करोड़ डॉलर)
नंबर 4 अक्षय कुमार (6.5 करोड़ डॉलर)
नंबर 5 जैकी चैन (5.8 करोड़ डॉलर)
नंबर 6 ब्रैडली कूपर ( 5.7 करोड़ डॉलर)
नंबर 7 एडम सैंडलर (5.7 करोड़ डॉलर)
नंबर 8 क्रिस इवांस (4.35 करोड़ डॉलर)
नंबर 9 पॉल रुड (4.1 करोड़ डॉलर)
नंबर 10 विल स्मिथ (3.5 करोड़ डॉलर)