देश से जुड़ी पाँच मुख्य खबरें – पढ़िए एक साथ …

0
291

राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन कई खिलाड़ी राष्ट्रपति द्वारा किये गए सम्मानित

आज हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस है और आज के दिन को राष्ट्रीय खेल दिवस भी कहा जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरूस्कार से सम्मानित किया है। इस समारोह में रियो पैरालंपिक की पदक विजेता पैरा एथलिट दीपा मालिक और जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता रहीं पहलवान बजरंग को राजिव गाँधी खेल रत्न (देश का सर्वोच्च खेल सम्मान ) से सम्मानित किया गया। लेकिन कई खिलाड़ी अगले माह होने वाली विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों के कारण इस समारोह का हिस्सा नहीं बन सके। कहा जा रहा है विश्व चैंपियनशिप के बाद खेल मंत्री किरण रिजिजू द्वारा यह सम्मान उन्हें दिया जाएगा। इस समारोह में 6 खिलाड़ी मौजूद नहीं थे।

पाकिस्तान के बयान पर क्या कहा विदेश मंत्रालय ने

भारत के विदेश मंत्रालय ने आज पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दे पर हो रही बात को लेकर बयान दिया। विदेश मंत्रालय का कहना है की पाकिस्तान भारत में हिंसा के उकसाने का बढ़ावा दे रहा है और जिहाद को भड़काने का भी काम कर रहा है। असल में पाक के मंत्री शिरीन मजारी द्वारा यूएन में भेजे गए पात्र पर प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हम भारत के पर्सनल मैटर में पाकिस्तान द्वारा कही जा रही बातों के बिलकुल खिलाफ हैं।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस बार कैसे मनाएगी भाजपा

कल होगी रिलीज़ प्रभास और श्रद्धा की फिल्म साहो

17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने वाली है। इस मौके पर 14-20 सितम्बर के समय सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी। इसका निर्देश अमित शाह ने दिया है। इसके बाद महासचिव अरुण सिंह ने पीएम मोदी के जन्मदिवस सेवा दिवस के रूप में मनाने के लिए एक सर्कुलर की कॉपी सांसदों, विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भेज दी हैं। सूत्रों के मुताबिक़, सभी को अपने अपने इलाके में सार्वजानिक स्थलों की सफाई, मेडिकल कैंप का आयोजन और पौधरोपण अभियान करने का निर्देश दिया है।

फ़िल्मी दुनिया में खूब चर्चे में आ रही है, फिल्म साहो। जो की भारत में 30 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर के आने के दर्शकों में इस फिल्म के लिए अलग ही क्रेज है। यह फिल्म यूएई में रिलीज़ हो चुकी है। यूएई में सेंसर बोर्ड की स्क्रीनिंग के बाद फिल्म को 5 में से 4 स्टार मिले हैं। सेंसर बोर्ड ने प्रभास को बड़ा स्टार बोल दिया है। इस फिल्म में प्रभास एक्शन सीन करते नज़र आएंगे। उनके साथ होंगी श्रद्धा कपूर। अब देखना यह है की फिल्म भारत में क्या रंग दिखाएगी।

आईएनएक्स मामले पर चिदंबरम को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत

इस समय देश में चर्चित चल रहे आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार हुए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सही तरीके से रख लिया है। गत 5 सितम्बर को इसका फैसला सामने आ जाएगा। अदालत से पूर्व वित्त मंत्री को 5 सितम्बर तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिल गयी है। आज सुनवाई में यह बात सामने आयी कि मनी लॉन्ड्रिंग एक अपराध है। ईडी ने पूर्व वित्त मंत्री को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने की मांग रखी थी। वहीं, इस केस में सरकारी गवाह बनीं इंद्राणी मुख़र्जी ने भी कह दिया है। कि वह इस बात से काफी खुश हैं कि चिदंबरम गिरफ्तार हो गए।