Renault Triber : इस तारीख से शुरू होगी सबसे सस्ती 7 सीटर कार की बुकिंग,कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

0
744
Renault Triber lauch

भारतीय बाज़ार में Renault इंडिया अपनी कार उतरने को तैयार बैठी है। ऑटोमोबाइल की दुनिया में Renault इंडिया पहली बार इतनी दमदार कार वो भी कम दामो में लेकर आ रही है। बताया जा रहा है की कंपनी इस कार को आने वाले दिनों में यानी 28 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि इस लॉन्चिंग से पहले इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है। तो चलिए जानते है कैसे करे इस कार की बुकिंग।

Renault इंडिया होगी लॉन्च

जानकारी के लिए बता दे कि Renault इंडिया 28 अगस्त को अपनी नई कार Triber लॉन्च करने जा रही है। लौन्चिंग से पहले इस कार की बुकिंग शुरू हो गई है। अगर आप भी इस सेवन सीटर कार को खरीदना का मन बना रहे है तो तो बस आपको कुछ पैसे देकर इसकी बुकिंग करवा सकते है। भारतीय बाजार में इस सेवन सीटर कार की डिमांड बहुत ज्यादा है। वैसे तो मार्किट में 7 सीटर ढेरो कार उपलब्ध है। लेकिन कंपनी ने दावा किया है की बाज़ार में मौजूद तमाम गाड़ियों के मुकाबले Renault Triber की कीमत काफी कम होगी। जानकारी के मुताबिक इस कार की शुरूआती कीमत 5.5 लाख से 8 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

फीचर्स


इस कार में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिन्हें ऑटोमोबाइल की दुनिया में पहली बार पेश किया गया है। बता दे रेनो ट्राइबर में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ है। साथ ही इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है। रेनॉ ट्राइबर में डुअल-टोन कलर स्किम मौजूद है। इसके अलावा ट्राइबर में मॉड्यूलर सीटिंग लेआउट है। इसकी वजह से यह कार देखने में काफी सुंदर लगता है। अगर इसमें लगे थर्ड रो की सीटों को निकाल देने पर इसमें 625 लीटर तक का बूट स्पेस मिल जायेगा।

इसकी सीट को 100 से ज्यादा तरीके से एडजस्ट

काफी ज्यादा स्पेस मौजूद होने के कारन इस कार में अपने मन मुताबिक आप सीट को एडजस्ट कर सकते है। कंपनी के दावों की माने तो इस कार में आप करीब 100 से ज्यादा तरीके से सीट को एडजस्ट कर सकते है। वहीं Renault Triber में डुअल-फ्रंट एयरबैग मौजूद है। ABS, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लेस है। ग्राहकों को पार्किंग करने के लिए इस कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा और ज्यादा एयरबैग्स भी दिया गया है।

इंजन 

  • रेनो ट्राइबर में 1.0-लीटर का इंजन दिया गया है।
  • साथ ही 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा।
  • यह इंजन 72पीएस की पावर और 96एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • ट्राइबर 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में आएगी।
  • ये इंजन इंटरनेशन मॉडलों जैसे Renault Clio और Dacia Sandero में उपयोग किया गया है ।