2 साल की मेहनत, 350 करोड़ की लागत के बाद- क्या बड़े पर्दे पर बाज़ी मार पायेगी प्रभास की साहो?

0
376

तेलगु सुपरस्टार प्रभास फिल्म बाहुबली में मिली सफलता के बाद कामयाबी के सातवें आसमान पर जा चुके है। फिल्म बाहुबली के बाद से प्रभास की फैन फॉलोइंग काफी हद तक बढ़ चुकी है। जिसकी वजह से अब प्रभास के फैंस उनकी आगामी फिल्म साहो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है

हालांकि, प्रभास की बड़ी बजट फिल्म साहो 30 अगस्त यानि कल बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। टीज़र के बाद से जहा फिल्म को लेकर फैंस में उत्साह बना हुआ है। वही ट्रेलर आने के बाद से फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

बता दे, द कपिल शर्मा शो पर प्रमोशन करने आये एक्टर प्रभास ने बताया कि- फिल्म ‘साहो’ को बनाने में कुल 350 करोड़ रुपये के आसपास खर्च आया है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया साहो को नॉर्थ इंडिया में करीबन 4500 और तेलंगाना-आंध्रप्रदेश में 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स मिली है। जो की फिल्म बाहुबली से ज्यादा बताई जा रही है। कुल मिला कर फिल्म देशभर में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज की है।

पहले दिन कमा सकती है 22 करोड़

फिल्म के बजट, प्रमोशन, एक्शन को देखते हुए इस फिल्म के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है -कि सिर्फ हिंदी वर्जन में पहले दिन साहो 22 करोड़ रुपये कमा लेगी। खबरों की मानें तो आंध्र और तमिलनाडु में फिल्म पहले दिन में 75 करोड़ रुपये कमा सकती है। जहां फिल्म मेकिंग पर काफी रूपए खर्च किए गए है। वही सूत्रों की माने तो फिल्म रिलीज से पहले ही राइट्स और बाकी चीजें बेचकर 333 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

गौरतलब है, फिल्म साहो में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, अरुण विजय, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और मुरली शर्मा जैसे बड़े सितारें एहम किरदार में नजर आएंगे।