इस टेक्नोलॉजी के जमाने में इन्टरनेट का इस्तेमाल हर कोई करता है. बिना इन्टरनेट का कोई भी काम करना असंभव हो गया है. वहीं सोशल मीडिया आस-पास के लोगो से जुड़े रहने का एक अच्छा माध्यम बनता जा रहा है. शायद इसी वजह से इंटरनेट की जरूरत लगभग हर वक्त होती है. इनसब में सबसे अहम् रोल मोबाइल डाटा, या कहे वाई फई का होता है. बिना इसके अहम कोई भी इन्टरनेट का काम नहीं कर सकते है. कई बार हमें फ़ास्ट इन्टरनेट की जरूरत होती है, जिसके लिए हम WI-FI का इस्तेमाल करना पसंद करते है. इसके लिए हमें WI-FI का पासवर्ड पता होना चाहिए, लेकिन हम हर किसी के साथ अपने Wi-Fi पासवर्ड शेयर करना बेहतर नहीं समझते होंगे. तो चलिए जानते है बिना पासवर्ड शेयर किये कैसे WI-FI का इस्तेमाल कर सकते है.
QR कोड
अगर आप किसी के साथ अपना WI-FI पासवर्ड शेयर नहीं करना चाहते है, तो कोई बात नहीं अब आप QR कोड शेयर कर सकते हैं. इस तरीके का इस्तेमाल करने के बाद न सिर्फ कनेक्ट होने का प्रोसेस फास्ट हो जाएगा, बल्कि आपका पासवर्ड भी सामने वाले को पता नहीं चलेगा. हालंकि इसके लिए आपको बस सामने वाले मोबाइल में QR कोड स्कैन करना होगा.जिसके बाद उसका मोबाइल, या डिवाइस सीधे WIFI डाटा से कनेक्ट हो जाएगा.
तो चलिए आज हम आपको बताते है कैसे आप QR कोड के जरिए Wi-Fi पासवर्ड शेयर कर सकते है. बता दे की यह फीचर ios और एंड्रॉयड यूजर्स दोनों के लिए ही काफी आसान है. इसके लिए फिलहाल कई वेबसाइट भी उपलव्ध है, जिसकी मदद से आप Wi-Fi नेम और पासवर्ड को QR कोड में कनवर्ट कर सकते है. वहीँ मार्किट में अभी पोपुलर ये दो वेबसाइट है
- www.qrstuff.com
- zxing.appspot.com/generator
ये हैं स्टेप्स:
- इनमें से सबसे पहले किसी एक वेबसाइट WiFi Network या WiFi Login पर जाएं।
- इसके बाद SSID सेक्शन में वाई-फाई नेटवर्क का नाम टाइप करें
- अब पासवर्ड को इसके सेक्शन में टाइप करें
- इसके बाद नेटवर्क टाइप का चुनाव करें
- अब Generate and download the QR code पर क्लिक करें
- एक बार डाउनलोड होने के बाद या तो आप इसकी सॉफ्ट कॉपी रखें या फिर इसका प्रिंट आउट ले लें जब भी आपको किसी को वाई-फाई देना हो तो इस कोड को दूसरे व्यक्ति के फोन से स्कैन कर लें. वहीं iPhone यूजर्स बेहद आसानी से कैमरा ऐप ओपन करने के बाद QR कोड में पॉइंट कर सकते हैं. इसके बाद यहां जॉइन का ऑप्शन आ जाएगा.