2016 की फरवरी में दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू विश्विद्यालय काफी चर्चों में रहने लगी थी। उस समय जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार की एक वीडियो बहुत वायरल हो रही थी। इस वीडियो में कन्हैया कुमार अपने कुछ साथियों के साथ देशद्रोही नारे लगा रहे थे। जिसके बाद उन पर देशद्रोही करार कर दिया गया। लेकिन उस समय चल रहे कार्यक्रम में कन्हैया कुमार मौजूद नहीं थे।
यह बात कही है – लदाख के बीजेपी सांसद जमयांग शेरिंग नमग्याल की पत्नी सोनम वांगमो ने। देश के जाने-माने इंडिया टुडे ग्रुप के प्रख्यात एंकर राहुल कँवल ने अपने एक प्रोग्राम ‘जब वी मेट’ में लदाख बीजेपी सांसद और उनकी पत्नी से बातचीत की थी। यह प्रोग्राम की शूटिंग लदाख में सांसद के घर की गयी।
इस प्रोग्राम ने पहले पारिवारिक तौर पर बात की। फिर उनकी बातें जेएनयू छात्र कन्हैया कुमार की और बढ़ने लगी। कन्हैया कुमार के बारे में लदाख बीजेपी सांसद की पत्नी के कहा, ‘ जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कन्हैया कुमार के साथ जो हुआ, वो गलत था। वो वीडियो और ऑडियो फ़र्ज़ी था। सब कुछ मेरे ही हॉस्टल के सामने हुआ। हमें मालुम है की उस कार्यक्रम में कन्हैया कुमार मौजूद नहीं हैं। उन्हें गिरफ्तार करने का कारण बस यही था की वह छात्रनेता हैं।’
इस प्रोग्राम में उठे कन्हैया कुमार के मुद्दे पर लदाख के बीजेपी सांसद और उनकी पत्नी की विचारधारा बिलकुल अलग है। बीजेपी सांसद की पत्नी कन्हैया कुमार को बेकसूर बताती हैं, तो वहीं, उनके पति और उनकी पार्टी कन्हैया कुमार को देशद्रोही का नाम दे चुके हैं। बीजेपी कन्हैया कुमार को ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का सदस्य बताती हैं।
आपको बता दें, लदाख बीजेपी सांसद की पत्नी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज से पढ़ाई कर चुकी हैं। और बीजेपी सांसद जमयांग और सोनम की शादी को 6 महीने हो चुके हैं।
आखिर क्यों चर्चित हैं लदाख के बीजेपी सांसद ?
अभी कुछ दिनों पहले, केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुछेद-370 को हटा दिया है। उस समय संसद में इस बात को लेकर खूब चर्चा हुई। कुछ सांसद केंद्र सरकार के इस फैसले से खुश थे और कुछ इसके खिलाफ। तब संसद में एक भाषण की खूब तारीफ़ हो रही थी। वह भाषण था, लदाख से बीजेपी सांसद जमयांग शेरिंग नमग्याल का। उनके इस भाषण से हर कोई बेंच थपथपाने लगा था। उनके भाषण की तारीफ़ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी की। हर कोई उनके उस भाषण को सोशल मीडिया पर शेयर करने लगा था। और तो और अगले दिन के अखबार में वह सुर्ख़ियों में रहे। इस भाषण में बीजेपी सांसद ने लदाख के पिछड़ेपन का दोष सीधे आर्टिकल-370 को दिया था। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए आये फंड का एक बड़ा हिस्सा कश्मीर के पास चला जाता है। उन्होंने सरकार के इस फैसले का दिल से स्वागत करते हुए कहा कि लदाख के लोग इस आर्टिकल के खत्म होने का इंतज़ार कर रहे थे।