छोटा पर्दा- सीरियल ये है मोहब्बतें में मिहिर अरोड़ा के रोल में नजर आये राज सिंह अरोड़ा आये दिन पार्टी करते नजर आते है। हाल में, ही उन्होंने फैंस को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दरसअल, फोटो में मिहिर टीवी एक्टर्स संग पार्टी करते नजर आए। टेबल पर राखी शराब की बोतलें, और मिहिर का ये रूप लोगो को रास नहीं आया। जिसके बाद राज सिंह अरोड़ा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।
बता दे, तस्वीर को साँझा करते हुए मिहिर ने लिखा- “जब जो लिब्रन ब्रदर्स करण कुंद्रा और मैं लंबे समय बाद मिलते हैं तो ये एपिक बन जाता है. हैप्पी कृष्ण लव। कृष्णा निश्चित रूप से एक #लिबरन थे इसमें कोई शक नहीं”
लोगो ने कमेंट कर निकली भड़ास
बता दे, तस्वीर में टेबल पर रखी शराब की बोतलें, खाली ग्लास, बीयर कैन साफ नजर आ रहे हैं जिसे देख यूजर ने कमेंट कर लिखा – “इस शुभ अवसर पर शराब पीना? अगर ये कलयुग भी है तो भी आपको खुद पर कंट्रोल रखना चाहिए।

एक्टर ने यूजर का रिप्लाई करते लिखा – आपसे सहमत हूँ खुद को शांत करो… एक गिलास पानी पियो… तपस्या के लिए इतना दुखी क्यों होना।

वही दीप्ति नाम की एक यूजर ने कमेंट किया – तस्वीर अच्छी है,लेकिन क्या कृष्ण के लिए प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए शराब पीना सही है …?


ट्रोलर की इस बात का जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा- अरे, अम्मा जी आप अपनी प्रार्थना अपने तरीके से करे और में अपने। भगवान की तरफ जाने वाले सारे रास्ते एक है।

बता दे, तस्वीर में मिहिर के साथ गर्लफ्रेंड पूजा गौर, करण कुंद्रा, अर्जुन बिजलानी, दृष्टि धामी, कृतिका कामरा, एक्ट्रेस अबीगैल पांडे और राहुल शर्मा नजर आए।