आज की खबरों में – शाहजहांपुर रेप पीड़िता पुलिस हिरासत में, जबरन वसूली मामले में हो रही है पूछताछ

0
335
आज की खबरों में

आज की खबरों में – भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य गृहमंत्री चिन्मयानंद इस समय चर्चा का विषय बन चुके हैं। फिलहाल, इस वक़्त यह नेता रेप के आरोप में जेल में बंद हैं। इसके साथ पीड़िता को शाहजहांपुर की कोर्ट से राहत मिल चुकी हैं। अब पीड़िता की अग्रिम जमानत की सुनवाई 26 सितंबर को होगी। एसआईटी ने पीड़िता को जबरन वसूली के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। कहा जा रहा है, जब पीड़िता अपनी याचिका कोर्ट में लगाने जा रही थी तो पुलिस ने उसे बीच रास्ते में ही रोका और अपने साथ पूछताछ के लिए ले गयी। सूत्रों के मुताबिक़, पुलिस ने पीड़िता के खिलाफ जबरन वसूली का मामला भी दर्ज किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निजी सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह बात की

आज की खबरों में - मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से बात की।

आज की खबरों में – मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से बात की। उन्होंने कहा कि सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ उठाकर निजी सुरक्षा गार्डों के लिए स्वास्थ्य बीमा, चिकित्सा जांच और पेंशन जैसे कल्याणकारी कदम उठाएं। शाह ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से यह भी कहा कि वे एनसीसी प्रशिक्षित गार्डों की भर्ती करें जिससे कि गार्ड के रूप में भर्ती होने वालों के पास सुरक्षा संबंधी कुछ आधारभूत प्रशिक्षण हो।गृह मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए निजी सुरक्षा एजेंसी लाइसेंसिंग पोर्टल का उद्घाटन करते हुए शाह ने कहा कि एजेंसियों को हर हाल में सुनिश्चित करना चाहिए कि वेतन भुगतान के लिए प्रत्येक निजी सुरक्षा गार्ड का ‘जन धन’ बैंक खाता हो और उनके साथ कोई नकद लेन-देन नहीं किया जाना चाहिए।

रॉबर्ट वाड्रा ने अब दिल्ली हाई कोर्ट में इस बात पर किया विरोध

आज की खबरों में – कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति रोबर्ट वाड्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में विरोध किया। रॉबर्ट वाड्रा ने यह विरोध अपनी अग्रिम जमानत को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में विरोध किया। वाड्रा ने अपने जवाब में कहा कि उन्होंने जांच में ईडी का हमेश सहयोग किया है और सबूत के तौर पर केस से जुड़े सभी दस्तावेज को जांच एजेंसी पहले ही जब्त कर चुकी है। रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट 26 सितंबर को अगली सुनवाई करेगी। ईडी ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि वाड्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं ऐसे में उनकी अग्रिम जमानत को रद किया जाए।