अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी को मिला ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने दिया यह दिया सम्मान

0
538
अमेरिका

अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ से नवाजा गया। यह अवार्ड उन्हें बिल गेट्स ने दिया। हर साल दिए जाने वाले इस अवार्ड के 17 तय लक्ष्य होते हैं, इनमें से बेहतरीन काम करने वाले व्यक्ति को यह अवार्ड दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह अवार्ड स्वच्छता के लिए बेहतर काम करने के लिए दिया गया है। यह सम्मान बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से दिया गया है।

गोलकीपर ग्लोबल गोल्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया। इस अवार्ड को लेने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि सभी भारतवासियों के लिए भी है। जिन्होंने स्वच्छ भारत के सपने को सच करने के साथ साथ इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाया।

अमेरिका में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी के अलावा एक और भारतीय को ‘चेंजमेकर अवॉर्ड’ मिला है। यह राजस्थान में बाल श्रम और बाल विवाह को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के लिए पायल जांगिड़ ने यह अवॉर्ड प्राप्त कर देश को गौरवान्वित किया है।

इस अवॉर्ड से उत्साहित पायल ने कहा कि वह बेहद खुश है कि उसे और पीएम मोदी को यह पुरस्कार मिला। उसने कहा मैं बेहद खुश हूं, पीएम मोदी को भी यह पुरस्कार मिला।

इस अवॉर्ड से उत्साहित पायल ने कहा कि वह बेहद खुश है कि उसे और पीएम मोदी को यह पुरस्कार मिला। उसने कहा मैं बेहद खुश हूं, पीएम मोदी को भी यह पुरस्कार मिला। जिस तरह से हमने अपने गांव में अभियान चला कर इन समस्याओं को खत्म किया है, उसी तरह से विश्व स्तर पर भी करना चाहती हूं। 

इसके साथ अमेरिका में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसके साथ संयुक्त राष्ट्र में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई नेताओं से महात्मा गाँधी पर डाक टिकट जारी किया। इस कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना और दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति मून जाई समेत अन्य विश्व नेताओं द्वारा संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क का उद्धघाटन किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गाँधी जी ने उन लोगों को भी प्रेरणा दी जो उनसे कभी मिले भी नहीं। समारोह में महात्मा गाँधी के विचारों और मूल्यों की आज के समय में लगातार प्रासंगिकता पर की गई।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सम्बोधन में महात्मा गाँधी करते हुए कहा कि गांधी जी एक सच्चे देशभक्त, राजनीतिज्ञ और संत थे। उन्होंने अपना जीवन मानव जाति के लिए समर्पित कर दिया। वह आशा की किरण और अंधेरे में प्रकाश की तरह थे।