बीजेपी रणनीति को अंतिम रूप देने को है तैयार, पीएम के आने पर दिखाई जाएगी उम्मीदवारों की लिस्ट

0
478
BJP

बीजेपी का अब फूल फोकस हरियाणा और महाराष्ट पर है। हाल ही दिनों में हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है। इसके साथ भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव को लेकर अभी से ही रणनीति बना ली है। और अब यह रणनीति अंतिम रूप पर पहुँच चुकी है। इससे यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी फिर से अपना झंडा गाढ़ने को तैयार है।

अब यह कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री की देश वापस आने के बाद पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति राज्य के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने को तैयार है।

अब यह कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री की देश वापस आने के बाद पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति राज्य के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने को तैयार है। माना जा रहा है कि जानकारी के अनुसार बीजेपी ने हरियाणा की 90 में से 75 सीटों को जीतने का लक्ष्य साध रखा है। इसके लिए बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने रज्य के सभी जिलों में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अलग बैठक की।

इन बैठकों में यह सन्देश दिया कि जीत के प्रति अतिआत्मविश्वास का शिकार न हो जाएँ। कार्यकर्ताओं से ये बात कही गयी कि जीत तभी होगी जब जनता का विश्वास जीता जाए और आप इसके लिए अभी से ही म्हणत करनी जरुरी है। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बेहतरीन काम के आधार पर वोट मांगने के लिए कहा।

बीजेपी कार्यकर्ता वीडियो के सहारे एक बार फिर हो रहे हैं वायरल

लेकिन इसके साथ बीजेपी एक और खबर से अपने लिए सुर्खियां बंटोर रही है। लेकिन यह सुर्खियां उनके लिए नुक्सानदेह साबित हो सकती है। खबर है दो वीडियो की। एक है किराड़ी की और दूसरी है गोकुलपुरी की। किराड़ी वाली तस्वीर यह है कि असल में अनधिकृत कॉलोनियों के विषय में चल रही जनसभा में बीजेपी के दो गुटों के नेता और कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। यहीं नहीं, स्टेज पर हाथापाई भी हुई। इस हंगामे के बाद सभा को रद्द कर दिया गया। और इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

दूसरी तस्वीर है गोकुलपुरी की, बीजेपी की जनसभा के दौरान हंगामा हुआ। इस हंगामे की वजह यह रही कि मंच के नीचे महिला से अभद्रता के आरोप में एक कार्यकर्त्ता की पिटाई कर दी गयी। इसका भी वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। और इस हंगामे को लेकर दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बयान दिया है।