दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाज़े जाएंगे, अमिताभ बच्चन – सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के सितारों ने दी शुभकामनाएं

0
438

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का भारतीय सिनेमा की सफलता में बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने अपनी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मो के जरिये लोगो को एंटरटेन किया है। और अब फिल्म इंडस्ट्री में उनके 5 दशकों का सफर पूरा हो चुका है। और आगे भी इस सुहाने सफर की कामना है।

अमिताभ को अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष करने पड़े। और अमिताभ को अपने इस मेहनत का फल मिला फिल्म जंजीर की सफलता से। इतना ही नहीं इस मिल ने ना सिर्फ अमिताभ को सफलता दिलाई बल्कि वे इंडस्ट्री में एंग्री यंग मैन के नाम से मशहूर हो गए। इस कामयाबी के बाद अमिताभ आगे बढ़ते चले गए। और बॉलीवुड के शहंशाह बन बैठे। और अब अमिताभ और उनके फैंस साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक खुशखबरी सामने आई। जिसे सुन ना सिर्फ सभी को ख़ुशी होगी बल्कि अमिताभ जी पर गर्व भी होगा।

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

दरसअल, अमिताभ बच्चन के सिनेमा में 50 साल पूरा होने पर उन्हें सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवार्ड सम्मान दादा साहेब फाल्के से सम्मानित किया जाएगा।

बता दें, इस बात की जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार शाम ट्वीट कर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिये दी।

प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट शेयर करते वक़्त लिखा-, “लीजेंड अमिताभ बच्चन जिन्होंने हमें दो पीढ़ियों को मनोरंजित किया, उन्हें एकमत ढंग से दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है, पूरा देश और इंटरनेशनल कम्युनिटी इस बारे में खुश है। इसके साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने अमिताभ बच्चन को शुभकामनाएं दी” वहीं इस खबर के सामने आते ही बिग बी को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं।

एक्टर अनिल कपूर से लेकर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर समेत बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें शुभकामनाएं दी।

करण जौहर ने लिखा- इस लैजेंड के बिना भारतीय सिनेमा की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने सिनेमा को फिर से एक नई पहचान दी है। उनके द्वारा निभाया हर किरदार सिनेमा के लिए एक बड़ा योगदान है।

अनिल कपूर ने भी ट्वीट कर लिखा- ”भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा कलाकार, मैं उनके दशक में काम कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”

गौरतलब है, अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा में कई सारी फिल्मों में काम किया। और आज भी उनमे वहीं एनर्जी और जोश है। शायद यही वजह है, की आज भी उनके पास काम की कोई कमी नहीं है।

वॉर्क फ्रंट की बात करे, तो अमिताभ जल्द फिल्म झुंड, साय रा नरसिम्हा रेड्डी, तेरा यार हूं मैं, बटरफ्लाई, AB यानि CD, ब्रह्मास्त्र, चेहरे और गुलाबो सिताबो में काम करते नजर आएंगे। फिलहाल वो छोटे पर्दे पर आने वाले शो “कौन बनेगा करोड़पति” को होस्ट करते नजर आ रहे है।