Howdy Modi पर ऋषि कपूर के ट्वीट पर , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवाब आया सामने

0
351

PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार को टेक्सास के NRG ऑडिटोरियम में करीबन 50,000 अमेरिका में बसे भारतीय लोगो को मूल के संबोधित कर गर्व महसूस कराया। इस खास अवसर पर अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल रहे। वहीं NRG ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई स्पीच से देशभर के लोगों को आकर्षित किया साथ ही पीएम मोदी की स्पीच की तारीफ भी की।

PM Modi

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi )की स्पीच ने ना सिर्फ आम जनता बल्कि बॉलीवुड के कई सितारों को सम्भोधित किया। जिसके बाद ऋषि कपूर समेत कई अन्य बॉलीवुड सितारों ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी ऋषि कपूर के ट्वीट का रिप्लाई किया।

दरसअल, ऋषि कपूर ने मोदी पर गर्व जताते हुए ट्वीट लिखा- #howdymodi गो मोदी, गो ट्रंप, हाउस्टन, यूएस. हमें हमारे होने पर नाज़ है, हमें समाज पर गर्व है, हमें भारतीय होने पर फक्र है। जिसका जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया।

ऋषि कपूर के ट्वीट के बाद मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- “ऋषि जी, शुक्रिया, अपनी ऊर्जापूर्ण हौसला अफजाई के लिए धन्यवाद, चूंकि आप कुछ दिन पहले ही भारत लौट गए इस वजह से हम लोगों को एक दूसरे को सिर्फ कुछ दिनों के लिए मिस करना पड़ेगा, मैं आपकी अच्छी सेहत की कामना करता हूँ मैं उम्मीद करता हूँ कि जल्द ही आप सोशल मीडिया पर और भी ज्यादा एक्टिव रहेंगे।

गौरतलब है, ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। साथ ही हर महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपनी राय जरूर रखते है।

बहरहाल सिर्फ ऋषि कपूर ने ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सितारें जैसे की अजय देवगन, करण जौहर और प्रसून जोशी ने भी इस खास अवसर पर ट्वीट के जरिए इस गर्वपूर्ण पल को लेकर ख़ुशी जताई।

ऋषि कपूर के अलावा मोदी ने अजय देवगन के ट्वीट का भी रिप्लाई किया। रिप्लाई करते वक़्त उन्होंने ने लिखा- ”दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र के लोगों के दिलों का मेल हो चुका है , यह मेल भारत और यूएसए के लिए दोस्ती के नए मापदंड निर्धारित करेगा.”

वहीं ऋषि कपूर की बात करें तो बीते साल 2018 से वो यूएस में कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जंग लड़ रहे थे। हालांकि बीते दिन पहले ऋषि कपूर पूरी तरह से ठीक हो भारत वापस आ चुके है।