Economic Growth :- बदतर हो रही है देश की आर्थिक स्थिति

0
305
Economic Growth

भारत की economic growth कमजोर होती जा रही है। ऐसा हमारा नहीं बल्कि International Monetary fund के एक प्रवक्ता का कहना है। यह बात IMF के प्रवक्ता ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कही। अगर हम सरकारी आंकड़ों को भी देखें तो यह पाया गया है कि अप्रैल-जून यानी की तीन माह में देश की जीडीपी वृद्धि सात सालों में सबसे काम रही है। यानी की केवल 5% ही।

Ministry of Statistics and Programme Implementation (सांखियकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय) ने भी अपने एक बयान में बताया है की इस economic growth में कमी का कारण मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और एग्रीकल्चरल आउटपुट के गिर रहा स्तर है।

इसके साथ ही IMF FINANCIAL YEAR 2019-20 ने भी भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 0.3 % पॉइंट काम करके सिर्फ 7 फीसदी किया है। लेकिन IMF का यह भी कहना है कि भारत पडोसी देश चीन से बहुत आगे और विश्व की सबसे तेज़ी से विकासशील बनने वाली अर्थव्यवस्था बनेगा।

इसके साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी देश में आ रही आर्थिक गिरावट पर भी चिंता व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने यह बात एक वीडियो में कही और यह वीडियो काफी वायरल भी हुई थी। मनमोहन सिंह का यह की देश अब गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। अब देश की इकॉनमी मंदी को झेल रही है। इसके लिए केंद्र सरकार का सबसे पहला कदम यही होना चाहिए कि इस संकट से बचने के लिए छुटकारा पाया जाए।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी की एक प्रेस कांफ्रेंस में यह भी कहा, रियल एस्टेट से लेकर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तक हर जगह गिरावट ही देखने को मिल रही है। ऐसे में आगे चल कर रोजगार पर बुरा असर देखने को मिलेगा। आगे चलकर इनकम में कमी आएगी और युवा वर्ग के लिए रोजगार की शुरुआत करने के अवसर कम रह जाएंगे। कहा जा रहा है कि देश की ग्रोथ रेट पिछले पांच तिमाही से लगातार गिरती ही जा रही है। और अब यह 5 % पर आ चुकी है।