बदलते दौर में बहुत कुछ बदल रहा है, वक़्त के साथ हमारी जरूरतें बदल रही है। और इन जरूरतों की वजह से कहीं ना कहीं पर्यवरण को नुकसान पहुंच रहा है। जिसको लेकर हम सभी अपने तरीके से चिंता व्यक्त कर रहे है। और फिलहाल, पर्यवरण को लेकर एक मुद्दा उठा है। जिसकी वजह से पुरा बॉलीवुड से नाराज़ नजर आ रहा है।
दरसअल, मुंबई स्थित गोरेगांव से जुड़ी आरे कॉलोनी में मेट्रो यार्ड को लेकर आरे वन में 2700 से अधिक पेड़ काटे जाने की बात सामने आई है। जिसके बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में गुस्से की लहर देखने को मिली।
पेड़ों को काटे जाने के खिलाफ हुए प्रदर्शन में, शामिल हुए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज
बता दे, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अक्सर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नज़र आये है। और इस मसाले को लेकर भी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सहित बॉलीवुड के कई सितारे सामने आए। और आरे वन में 2700 से अधिक पेड़ों को काटे जाने के खिलाफ प्रदर्शन में रविवार को शामिल हुए।
सोशल मीडिया भी दिखा गुस्सा कुछ ऐसा रहा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का रिएक्शन
सरकार के इस फैसले पर कई सारे सेलिब्रिटीज ने ट्विटर पर अपनी राय रख अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और उसे पलटने के लिए अपील की।
श्रद्धा कपूर ने कहा- “इसे रुकना होगा”
श्रद्धा ने कहा कि वह पेड़ काटने की सरकार के इस फैसले पर ‘‘हैरान’’ है। लेकिन उन्होंने साथ ही प्रदर्शन में शामिल हो उम्मीद जताई कि यह फैसला पलटेगा। श्रद्धा ने इंस्टग्राम लाइव पर कहा ‘‘हम सभी यहां सरकार के इस फैसले के विरुद्ध प्रकृति मां का समर्थन करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। साथ ही श्रद्धा ने कहा, हमारे यहां पहले ही प्रदूषण की समस्या है तो पेड़ों को काटने की अनुमति कैसे दी जा सकती है।’
रवीना टंडन ने कहा- “हम ऐसा कैसे होने दे सकते है।
अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी इस फैसले पर नाराज़गी जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘यक़ीन नहीं हो रहा, कि हम ऐसा होने दे रहे हैं। ना जाने क्यों नागरिकों की आवाज़ क्यों नहीं सुनी जा रही है ???
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा – “बेहद दुखद खबर”
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने इस खबर को दुखद बताते हुए ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को टैग किया।
दिया मिर्जा ने कहा- “मेट्रो के खिलाफ नहीं, लेकिन उनके लिए पेड़ो का काटना गलत”
अभिनेत्री दिया मिर्जा ने ट्विटर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को टैग कर लिखा, ‘‘मेट्रो के खिलाफ नहीं हूं, कृपया उसे बनाए लेकिन उनके लिए पेड़ो का काटना गलत होगा ’’
बता दे, पुरा बॉलीवुड सरकार के इस फैसले के खिलाफ एकजुट खड़ा है। और लोगो को उम्मीद है। की सरकार इस मसाले को समझ उचित फैसला लेगी।