News of the Day :- कल चाँद पर उतरेगा इसरो की शान कहलाए जाने वाला ‘चंद्रयान-2’

0
348
Top 3 News

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु स्थित इसरो सेंटर में मौजूद होंगे। कल इसरो द्वारा अंतरिक्ष में भेजा गया चंद्रयान-2 अपने आखिरी पड़ाव को पूरा करने वाला है। शनिवार रात यह यान चाँद पर कदम रखेगा। इस ऐतिहासिक मौके पर पीएम मोदी इसरो वज्ञानिकों के साथ इस पल को लव भी देखेंगे। इस के लिए पीएम मोदी ने एक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि इस पल का इंतज़ार सारा देश कर रहा है। इस अवसर को देखने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के युवा मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही भूटान के भी युवा वर्ग भी देखेंगे। इसके साथ पीएम मोदी देशभर से चुने गए मेधावी छात्र-छात्रों के साथ एक क्विज भी खेलेंगे।

जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दिल्ली की प्रमुख यूनिवर्सिटी जेएनयू की पूर्व छात्र नेता रहीं, शेहला रशीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक रिपोर्ट दर्ज किया है। सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव की आपराधिक शिकायत के आधार पर एकआईआर दर्ज की गयी है। अलख द्वारा दी गयी शिकायत में भारतीय सेना और भारतीय सरकार के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने के आरोप में प्रूव छात्र नेता की गिरफ्तारी की मांग की गयी है। असल में, कश्मीर में बन रहे मौजूदा हालात पर शेहला ने लगभग 10 ट्वीट किये थे। जिनमें से 9वें और 10वे ट्वीट में शेहला ने कुछ आपत्तजनक बात लिखी है। जिसके आधार पर सुप्रीम कोर्ट के वकील ने शिकायत दर्ज कराई है।

केरल के 24वें राज्यपाल बने आरिफ मोहम्मद खान

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान केरल के 24वें राज्यपाल के तौर पर बनाए गए। केरल हाईकोर्ट के जस्टिस हृषिकेश रॉय ने राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई। उन्होंने मलयालम भाषा में शपथ ली। इस खास मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और मंत्रिमंडल कई शीर्ष अधिकारी मौजूद रहें। इससे पहले पूर्व मुख्य न्यायाधीश पी. सदाशिवम राज्य के राज्यपाल थे। उनके कार्यकाल के 5 साल पूरे होने के बाद आरिफ की नियुक्ति की गई। 

आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस में गईं अलका लांबा

दिल्ली की सरकार आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा अब कांग्रेस पार्टी में जाने वाली हैं। इसके बारे में उन्होंने ट्वीट किया और कहा कि आज शाम 6 बजे, 10 जनपथ पहुँच कर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करुँगी। अलका लाम्बा दिल्ली के चांदनी चौक से आप पार्टी से विधायक थीं। उन्होंने शुक्रवार सुबह एक ट्वीट लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा की आप पार्टी को अब गुड बाय कहने का समय आ गया है।

उन्नाव मामले की जांच में सीबीआई को मिले दो हफ्ते और

शुक्रवार सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव मामले की जांच को पूरा करने के लिए सीबीआई को दो हफ्ते का वक़्त और दे दिया है। कोर्ट ने कहा की यदि इस मामले पर सुनवाई कर रहे निचली अदालत के जज, 45 दिनों में ट्रायल पूरा करने की सीमा को बढ़ाना चाहते हैं तो वह सुप्रीम कोर्ट को इसके बारे में सूचित कर सकते हैं। इसके साथ, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट से यह भी आदेश दिए कि वह निचली अदालत द्वारा पीड़िता के बयान दर्ज कराने का लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में एक अस्थाई कोर्ट का सेटअप तैयार करवा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जांच में देरी होने की भी बात रखी जिसमें उन्होंने यह भी कहा कि 10 दिन की देरी हो जाए तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन कोई भी व्यक्ति तकनीकी आधार पर बरी नहीं होना चाहिए।