स्मार्ट फ़ोन बनाने वाली चीनी कंपनी ONEPLUS अब टीवी इंडस्ट्री में एंट्री करने को तैयार है. अपने धमाकेदार मोबाइल की वजह से भारतीय बाज़ार में अपनी एक अलग छवि बनाई हुई है. साथ ही यह कंपनी शानदार और बेस्ट परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन बनाने के लिए भी जानी जाती है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की कंपनी टीवी को भी कुछ अलग डिज़ाइन से पेश कर सकती है. तो चलिए जानते है क्या खास होगा इस टीवी में ….
ONEPLUS अब टीवी इंडस्ट्री में एंट्री
मिली जानकारी के नुसार ONEPLUS मोबाइल इंडस्ट्री के साथ-साथ अब टीवी की दुनिया में पैर पसारने को तैयार है. यह भी बताया जा रहा है कि ONEPLUS का टीवी कई मामले में खास रहने वाला है. वनप्लस टीवी को लेकर पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चा चल रही है। हालंकि इस सस्पेंस से कंपनी ने पर्दा उठाते हुए कहा कि इस टीवी को OnePlus TV के नाम से लॉन्च किया जाएगा। साथ ही कहा जा रहा है की भारतीय बाज़ार में इस टीवी को बहुत जल्द उतारा जा सकता है.
चार स्क्रीन साइज में आएगा वनप्लस टीवी
खबरों की मने तो कंपनी इस टीवी को चार स्क्रीन ऑप्शन के भारतीय बाज़ार में उतार सकती है. साथ ही बताया जा रहा है की इस टीवी में यूजर के लिए ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन भी दिया जा सकता है. हालंकि वनप्लस टीवी 43 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच में आ सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा की आखिकार कंपनी इस टीवी को बाज़ार में कब तक उतारती है. इस कंपनी के मोबाइल को लोगों ने खूब पसंद भी किया था. शायद यही वजह है की कंपनी अपने ग्राहकों के लिए टीवी की दुनिया में आना चाहती है.
स्क्रीन रेजॉलूशन में मिलेंगे कई ऑप्शन
वनप्लस अपनी स्मार्ट टीवी सीरीज को सबसे पहले भारत में ही लॉन्च करेगा. इसके साथ ही कंपनी इस टीवी को यूएस, चीन और कनाडा में भी लॉन्च करेगी। इस टीवी को को नया रंग देने के लिए कंपनी इससे फुल HD स्क्रेस्सं में ला सकती है. साथ ही QHD रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकता है। QHD डिस्प्ले की बात करें तो यह 65 इंच और 75 इंच वाले वेरियंट में दिया जा सकता है।
इन मामलों में होगा अलग..
अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आखिकार ONEPLUS भी स्मार्ट टीवी उतार रही है. दुनियाभर में गूगल के ऐंड्रॉयड इंटरफेस पर काम करने वाले स्मार्ट टीवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ONEPLUS अपने टीवी को किसी दूसरे इंटरफेस के साथ लौंच कर सकती है. जानकारी के लिए बता दे कि सोनी, एलजी और सैमसंग जैसे ब्रांड अपने टीवी में खुद का डिवेलप किया हुआ इंटरफ़ेस इस्तेमाल करती है. अब देखना दिलचस्प होगा की ONEPLUS अपने टीवी में कौनसा इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करती है.