PM Modi 20वे भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मलेन में शामिल हुए

0
344
PM Modi

PM Modi रुस में दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी गत बुधवार को 20वे भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मलेन और पूर्वी आर्थिक मंच की पांचवी बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे। यानी गुरुवार को 5वे ईस्टर्न इकोनॉमिक फ़ोरम में मुख्य अतिथि के रूप में दिखाई दिए। इस समारोह में PM Modi ने कहा कि वह भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर पर ले जाएंगे। इस भाषण में उन्होंने कहा कि रूस ने पूर्वी इलाकों में निवेश के लिए फोरम बनाया है।

रूस अब यह चाहता है कि भारतीय कंपनियां वहां निवेश करें। कोयला, गैस, तेल, हीरे के खनन में निवेश बढ़े। PM Modi ने कहा कि अब भारत सरकार “एक्ट ईस्ट” नीति के आधार पर पूर्वी एशिया में काम कर ही रही है। इससे भारत की इकनोमिक डिप्लोमेसी को एक नया अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की फार ईस्ट के लिए उनका विज़न भारत जैसे साझेदारों के लिए बेहतरीन अवसर लेकर आया है।

इसी के साथ PM Modi रूस के व्लादिवोस्तोक शहर जापान समकक्ष शिंजो आबे से भी मिले। पीएम मोदी ने शिंजो आबे से रक्षा और अर्थव्यवस्था से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने मंगोलिया के राष्ट्रपति खालटमागीन बटुलगाइन और प्रधानमंत्री डॉक्टर महाथीर मोहम्मद से भी मिले। पीएम मोदी पहले ऐसे भारतीय पीएम हैं, जो रुस्सियन फार ईस्ट रीजन का दौरा कर चुके हैं।

इस रूस के दौरे की PM Modi ने ट्वीटर पर एक फोटो भी शेयर की है। यह फोटो है साल 2001 की। जब पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी के दल में बतौर गुजरात के सीएम हुआ करते थे।

PM Modi

फोटो शेयर करते हुए, PM Modi ने लिखा है कि ‘राष्ट्रपति पुतिन से मेरी पहली मुलाकात साल 2001 में हुई थी। तब मैं तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के साथ मास्को आया था। उस समय मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था। उन्होंने आगे लिखा, की उस समय राष्ट्रपति पुतिन ने मुझे यह एहसास नहीं कराया कि मैं कम महत्वपूर्ण हूँ, या फिर मैं किसी छोटे राज्य से हूँ या मैं नया हूँ। उन्होंने मुझे दोस्त का दर्जा दिया। जिससे हमारी दोस्ती के रास्ते खुल गए।