जैसा की हम सब जानते है देश में पर्यावरण की समस्याओं एक बड़ी समस्या बन कर उभरी है। यह समस्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। इसके पीछे कई कारण है. ईंधन के रूप में प्रयोग होने वाले संसाधन जैसे, पेट्रोल, डीजल और अन्य प्रकार की गैसें भी इसको बढ़ावा देने में कारगर साबित हो रहा है। लेकिन इन सब के बीच सरकार इसको तत्परता के साथ सोलर पैनलों को बढ़ावा देने के लिए एक के बाद एक कड़े निर्देश जारी करती दिख रही है। इसके साथ ही सौर पीवी पैनलों की कीमतों में कमी भी देखी जा सकती है। मतलब साफ है कि लोग इस और अपना कदम बढ़ा रहे है। भारत के कई हिस्सों में सौर पीवी प्रणाली खरीदना बहुत ही आकर्षक हो गया है। हालांकि अभी भी सोलर प्लेट के कंपनी को लेकर हमारे मन में काफी सवाल है। तो चलिए आज हम आपको इसी सवाल का जबाब देते हुए कुछ बेस्ट ब्रांड के बारे में बताते है।
Loom Solar Pvt. Ltd.
भारत की पहली स्वदेशी कंपनी मोनो पैनल निर्माता कंपनी है। यह कंपनी भारत में बहुत ही कम दामों में सोलर पलते बनाती है। हालांकि यह कंपनी हरियाणा की है। कंपनी बहुत ही कम समय के भीतर लेटेस्ट सोलर प्रोडक्ट उपलब्ध करवाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यह भारत की पहली ऐसी कंपनी है जो कि 50 वाट से लेकर 350 वाट तक का सोलर प्लेट डिज़ाइन करती है।
Luminous
देश की राजधानी दिल्ली की यह कंपनी अपने प्रोडक्ट से लोगों का दिल जीतने में सफल रही है। यह कंपनी इनवर्टर बैटरी कंपनी है,जो कि इनवर्टर और औद्योगिक बैटरी की मैन्यूफैक्चरिंग करती है। सोलर के बढ़ते मांग को देखते हुए Luminous ने अपना कदम इस छेत्र में रखा और मुकाम हासिल कर लिया। Luminous के पास एक प्रमुख पॉवर सोल्यूशन प्रदाता के रूप में करीब 30 साल का अनुभव है।
Microtek
माइक्रोटेक का नाम सुनते ही घरों में लगे इन्वर्टर का ध्यान आता है। अपने दमदार प्रोडक्ट की वजह से MICROTEK अब घर घर में दस्तक दे चुकी है। यह दुनिया का सबसे बड़े पॉवर प्रोडक्ट निर्माता है। साल 2016 में MICROTEK ने भी सोलर पैनल की दुनिया में कदम रखा। सोलर पैनल 50 वाट से शुरु होकर 325 वाट तक बाजार में उपलब्ध है।
Tata BP Solar India Ltd.
यह भारत में सबसे अच्छा सौर ऊर्जा पैनल निर्माताओं में से एक है। इसकी स्थापना वर्ष 1989 में हुई थी और इसका मुख्य कार्यालय बैंगलोर में है। यह कंपनी सबसे प्रसिद्ध सौर कंपनी में से एक है। वे शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में उत्पादों की आपूर्ति करते हैं। टाटा के भारत में सौर पैनलों की लागत भी बहुत कम है।
NEPC India Ltd
एनईपीसी इंडिया लिमिटेड 1989 से भारत में पवन ऊर्जा के क्षेत्र में जाना जाता है। कंपनी भारत के विभिन्न हिस्सों में रूफ टॉप सोलर मार्केट के निर्माण में भी लगी हुई है। वे ग्रिड और गैर-ग्रिड सिस्टम के मानक प्रारूप को 1 किलोवाट से 1 मेगावाट तक की पेशकश भी करते हैं।