Top News of the day :- पीएम ने किया मोतिहारी और अमलेखगंज के बीच पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन

0
267
Top News

पीएम मोदी ने मंगलवार को मोतिहारी और अमलेखगंज के बीच पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन किया है। इस पाइपलाइन का उद्घाटन पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह काफी संतोष की बात है की दक्षिण एशिया का पहला क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन का काम समय से पहले पूरा हुआ।

Top News :- रक्षा मंत्री अब जाएंगे फ्रांस की यात्रा पर

Top News

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस की यात्रा पर जाने वाले हैं। इस यात्रा में वह भारत के पहले राफेल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट का हैंडओवर लेंगे। इस विमान का निर्माण किया है फ्रांस की कम्पनी दसॉल्ट एविएशन ने। सूत्रों के मुताबिक़ अगले आठ महीने के अंदर बारी-बारी से राफेल के 36 महीनों की खेप भारत में आ जायेगी। इस यात्रा में रक्षा मंत्री के साथ रक्षा सचिव अजय कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों मौजूद रहेंगे। पहले की प्लानिंग के अनुसार, बालाकोट ऑपरेशन इंचार्ज और वायु सेना के अध्यक्ष बीएस धनोआ 19-20 सितंबर के बीच में फ्रांस जा कर राफेल विमान का हैंडओवर लेंगे। इसके दौरान वायुसेना की एक टीम फ्रांस जाएगी और दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेगी। जिसके बाद इंडियन पायलटों को एडवांस में राफेल विमान उड़ाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

Top News:- तैमूर अली खान ने फिर दिखाई ‘cuteness’

Top News

बॉलीवुड स्टार किड तैमूर अली खान एक बार फिर अपने क्यूट अंदाज़ में सामने नज़र आए। बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में तैमूर अली खान अपने मामा अरमान जैन के साथ खेल रहे हैं। और इस वीडियो की खास बात तो यह है कि इस वीडियो में वह भगवन गणेश का जयकारा लगाते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो क्लिप में सफ़ेद कुर्ते पायजामे में बैठे तैमूर अली खान ‘गणपति बप्पा मोरया’ कहते नज़र आ रहे हैं।

Top News:- कांग्रेस नेता की बेटी के खिलाफ अब समन जारी

Top News

ED ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बेटी के लिए समन जारी किया है। जुलाई 2017 में सिंगापूर में किये गए निवेश के बारे में पूछताछ की जाएगी। इस समन में ED ने कांग्रेस नेता की बेटी को 12 सितम्बर को दिल्ली में पेश होने के लिए कहा है। ख़बरों के मुताबिक़, ED ने कांग्रेस नेता के करीबी माने-जाने वाले सचिन नारायण से भी पूछताछ की। कहा जाता है सचिन नारायण और डीके शिवकुमार बिज़नेस पार्टनर्स रहे हैं।

Top News:- सीएम योगी ने किये 11 प्रस्ताव पास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मंगलवार को लखनऊ स्थित लोकभावन में हुई कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गयी। इस बैठक में ग्रुप-c के चयन में बदलाव करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। पहले ग्रुप-c का चयन लोक सेवा आयोग करता था, अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा। साथ में, भीड़ हिंसा में अपनी जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने का फैसला भी लिया गया।