Twitter CEO Account Hack: जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, वैसे-वैसे हैकर अपना विकराल रूप दिखने से बाज नही आ रहे है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई हैकर सोशल मीडिया जैसी साईट को अपना निशाना बनाया हो। हाल में ही खबरे आई कि Twitter के सीईओ जैक डॉर्सी का अकाउंट को हैक कर लिया गया था। हालांकि कुछ ही देर बाद उनके इस अकाउंट को फिर से रिकवर कर लिया गया। तो चलिए जानते है आखिर ऐसा कैसे हुआ….
Twitter CEO Account Hack: क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला शुक्रवार की शाम का है, जब Twitter के सीईओ जैक डॉर्सी का अकाउंट हैक होने की खबरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगी। बताया जा रहा है हैकर ने अपना निशाना किसी और को नहीं बल्कि Twitter के सीईओ को बना लिया। हालांकि कुछ ही देर बाद उनका अकाउंट को रिकवर कर लिया गया है। इसके साथ ही हैकर्स ने कई आपत्तिजनक ट्वीट भी किए। साथ ही ऑफिस में बम होने की अफवाह भी उड़ाई गई। इन सब के बीच ट्विटर की तरह से एक स्टेटमेंट दिया गया जिसमे कहा गया कि जैक डॉर्सी Twitter CEO account Hack किया गया है और हम इसकी जांच कर रहे हैं. जारी स्टेटमेंट में ये भी कहा गया कि जांच के बाद ही हैकर्स के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। पूरी जाँच के बाद ही पता लगाया जा सकता है की हैकर किस देश से है।
हैकर के निशाने पर Twitter के सीईओ
हैकर्स ने न सिर्फ अकाउंट हैक कर आपत्तिजनक ट्वीट किए बल्कि नस्लीय टिप्पणी भी की। हिटलर के तारीफ वाले कई ट्वीट भी किए गए है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मानो खलबली मच गई और कई यूजर्स ने सवाल खड़े किए कि अगर सीईओ का ही अकाउंट सुरक्षित नहीं है तो हमारा कैसे होगा? यूजर्स ने सवाल किए कि टू स्टेप वेरिफिकेशन ने सीईओ के अकाउंट को सुरक्षित क्यों नहीं रखा। मतलब साफ़ है की हैकर के सामने अकाउंट की सिक्यूरिटी भी सुरक्षित नहीं है।
Twitter CEO Account Hack: यह है वजह
मिली जानकारी के मुताबिक ट्विटर के एक अधिकारी ने बताया की यह हैक प्लेटफॉर्म की गड़बड़ी नहीं बल्कि टेलीकॉम कंपनी के वजह से हुई है। कंपनी ने कहा, ‘ जिस फोन नंबर से डॉर्सी का ट्विटर अकाउंट लिंक था उस नेटवर्क प्रोवाइडर की सिक्यॉरिटी में आई खामी के कारण अकाउंट की हैकिंग हुई। ऐसे स्थिति में हैकर्स को विक्टिम के अकाउंट से मैसेज के जरिए ट्वीट करने में आसानी हो जाती है।